क्रूज मादक पदार्थ मामले में एनसीबी ने नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: October 10, 2021 05:31 PM2021-10-10T17:31:18+5:302021-10-10T17:31:18+5:30

Nigerian national arrested by NCB in cruise narcotics case | क्रूज मादक पदार्थ मामले में एनसीबी ने नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया

क्रूज मादक पदार्थ मामले में एनसीबी ने नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया

मुंबई, 10 अक्टूबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर हुई पार्टी में मादक पदार्थ के इस्तेमाल के मामले में रविवार को नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही एनसीबी ने अब तक इस मामले में सिने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने नवीनतम गिरफ्तारी का विवरण देते हुए कहा कि एनसीबी की एक टीम ने शनिवार को उपनगर गोरेगांव में एक जाल बिछाया और ओकारो ओजामा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उसके पास से कोकीन मिली है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में किसी विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी का यह दूसरा मामला है।

इससे पहले भी एनसीबी ने मामले में एक नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी सभी आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मामले में विदेशी संबंधों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने छापेमारी में शामिल जिन दो लोगों के "बाहरी" होने का दावा किया था, वे वास्तव में पूरे ऑपरेशन में शामिल नौ स्वतंत्र गवाहों में शामिल थे।

पूरे ऑपरेशन (क्रूज जहाज पर छापेमारी) में मनीष भानुशाली और के पी गोसावी समेत कुल नौ स्वतंत्र गवाह शामिल थे। अधिकारी ने कहा, ''एनसीबी दो अक्टूबर से पहले इन दोनों (भानुशाली और गोसावी) समेत किसी भी स्वतंत्र गवाह को नहीं जानता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nigerian national arrested by NCB in cruise narcotics case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे