आरबीआई के नाम पर 65 लाख की ठगी, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 12, 2021 20:50 IST2021-04-12T20:50:32+5:302021-04-12T20:50:32+5:30

Nigerian citizen arrested for cheating 65 lakh in the name of RBI | आरबीआई के नाम पर 65 लाख की ठगी, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

आरबीआई के नाम पर 65 लाख की ठगी, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 अप्रैल व्यापारिक जहाज के एक अधिकारी को लगभग 65 लाख रुपये का ऑनलाइन चूना लगाने के आरोप में नाइजीरिया के 28 वर्षीय नागरिक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह ठगी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नाम पर विदेश से तोहफे के रूप में 15,000 ब्रिटीश पाउंड भेजने का झांसा देकर की गई थी।

राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन से पकड़े गए आरोपी की पहचान संडे इजेह (28) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इजेह जिस कारोबारी वीजा पर भारत आया था उसकी मियाद वर्ष 2019 में ही खत्म हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अवैध प्रवास करते हुए कथित तौर पर ऑनलाइन ठगी का गिरोह चला रहा था।

उन्होंने बताया कि इजेह के गिरोह ने आरबीआई के नाम पर व्यापारिक जहाज के एक अधिकारी को ई-मेल किया जिसमें उसे विदेश से तोहफे के रूप में 15,000 ब्रितानी पाउंड भेजने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि यह अधिकारी इंदौर से ताल्लुक रखता है।

सिंह के मुताबिक ठग गिरोह ने विदेशी मुद्रा अंतरण पर बकाया आयकर तथा जुर्माने का झांसा देकर पीड़ित को आयकर विभाग और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के नाम से फर्जी पत्र भेजे और इसके बाद कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर अलग-अलग बैंक खातों में उससे लगभग 65 लाख रुपये जमा करा लिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, "हमें जांच में सुराग मिले हैं कि इजेह ने ठगी की बड़ी रकम अमेरिका में रह रहे अपने कुछ साथियों को ऑनलाइन माध्यमों से भेजी है।"

सिंह ने बताया कि इजेह के गिरोह के दो सदस्यों को इंदौर और सीहोर से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nigerian citizen arrested for cheating 65 lakh in the name of RBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे