एनआईए ने मुंबई से जब्त करोड़ों रुपये मूल्य के प्राकृतिक यूरेनियम मामले में जांच संभाली

By भाषा | Published: May 9, 2021 04:39 PM2021-05-09T16:39:57+5:302021-05-09T16:39:57+5:30

NIA takes over investigation in natural uranium case worth crores of rupees seized from Mumbai | एनआईए ने मुंबई से जब्त करोड़ों रुपये मूल्य के प्राकृतिक यूरेनियम मामले में जांच संभाली

एनआईए ने मुंबई से जब्त करोड़ों रुपये मूल्य के प्राकृतिक यूरेनियम मामले में जांच संभाली

नयी दिल्ली, नौ मई राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मुंबई में जब्त 21 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के प्राकृतिक यूरेनियम मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है। केंद्रीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पांच मई की रात को जिगर जयेश पांड्या और अबु ताहिर अफजल चौधरी नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7.1 किलोग्राम यूरेनियम जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 21.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक एटीएस कालाचौकी पुलिस थाने में पहले दर्ज हुए मामले को गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एजेंसी ने रविवार को फिर से दर्ज किया।

प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA takes over investigation in natural uranium case worth crores of rupees seized from Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे