एनआईए ने सोना तस्करी मामले में केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली

By भाषा | Updated: November 20, 2020 16:53 IST2020-11-20T16:53:55+5:302020-11-20T16:53:55+5:30

NIA searched five places in Kerala in gold smuggling case | एनआईए ने सोना तस्करी मामले में केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली

एनआईए ने सोना तस्करी मामले में केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली

नयी दिल्ली, 20 नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोना तस्करी मामले में शुक्रवार को केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया।

पांच आरोपियों- मोहम्मद असलम, अब्दुल लतीफ, नजरूद्दीन शा, रमजान पी और मोहम्मद मंसूर के आवासों पर तलाशी ली गयी।

एजेंसी ने कहा है कि इन आरोपियों ने यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी के लिए एक अन्य आरोपी की मदद की।

प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए। एनआईए मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एनआईए ने त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर केरल की राजधानी में यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए सामान से 14.82 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने की जब्ती मामले में जांच शुरू की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA searched five places in Kerala in gold smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे