एनआईए ने बेंगलुरु में बांग्लादेशी मानव तस्करों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:51 IST2021-08-08T16:51:24+5:302021-08-08T16:51:24+5:30

NIA raids places linked to Bangladeshi human traffickers in Bengaluru | एनआईए ने बेंगलुरु में बांग्लादेशी मानव तस्करों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की

एनआईए ने बेंगलुरु में बांग्लादेशी मानव तस्करों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की

बेंगलुरु, आठ अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह से जुड़े मानव तस्करी के मामले में यहां छापेमारी की और अपराध संबंधी दस्तावेज बरामद किए।

एनआईए ने रविवार को एक बयान में कहा कि शनिवार को एक व्यक्ति से संबंधित दो स्थानों पर छापेमारी की गई जिसके बारे में संदेह है कि वह यहां बांग्लादेशी तस्करों के लिए फर्जी पहचान पत्र बनाने में शामिल है।

बयान में कहा गया है, ‘‘तलाशी के दौरान अपराध से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों, हार्ड डिस्क समेत छह डिजिटल उपकरण और फर्जी दस्तावेज बनाने में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किए गए।’’

इसमें कहा गया है कि यह मामला एक बांग्लादेशी महिला से जुड़ा है जिसकी एक गिरोह ने नौकरी का झांसा देकर भारत में कथित तौर पर तस्करी की और फिर उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। मई महीने में तस्करों की बात न मानने पर इस महिला से बलात्कार किया गया तथा उसे यातनाएं दी गईं और आरोपियों में से एक ने इस पूरे कृत्य का वीडियो बना लिया।

बेंगलुरु पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids places linked to Bangladeshi human traffickers in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे