रेलवे स्टेशन विस्फोट मामले में एनआईए ने पश्चिम बंगाल, झारखंड में छापेमारी की

By भाषा | Updated: March 25, 2021 21:05 IST2021-03-25T21:05:50+5:302021-03-25T21:05:50+5:30

NIA raids in West Bengal, Jharkhand in railway station blast case | रेलवे स्टेशन विस्फोट मामले में एनआईए ने पश्चिम बंगाल, झारखंड में छापेमारी की

रेलवे स्टेशन विस्फोट मामले में एनआईए ने पश्चिम बंगाल, झारखंड में छापेमारी की

नयी दिल्ली, 25 मार्च एनआईए ने नीमतीता रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पश्चिम बंगाल और झारखंड में तीन स्थानों पर छापेमारी की। विस्फोट में बंगाल के एक मंत्री सहित 27 लोग घायल हुए थे। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बियोन एसके और मोहम्मुद्दीन एसके के परिसरों तथा झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में शाहीदुल इस्लाम के परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की गई।

अधिकारी ने बताया कि कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए हैं।

मामला शुरू में मुर्शिदाबाद में भादंसं और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया गया।

नीमतीता रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में 27 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन भी शामिल थे।

एनआईए ने दो मार्च को मामले की जांच अपने हाथ में ली और इसमें अवैध गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की धाराएं भी जोड़ीं।

अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids in West Bengal, Jharkhand in railway station blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे