विझिंजम हथियार मामले में एनआईए ने तमिलनाडु, केरल में मारे छापे

By भाषा | Updated: August 14, 2021 16:06 IST2021-08-14T16:06:59+5:302021-08-14T16:06:59+5:30

NIA raids in Tamil Nadu, Kerala in Vizhinjam arms case | विझिंजम हथियार मामले में एनआईए ने तमिलनाडु, केरल में मारे छापे

विझिंजम हथियार मामले में एनआईए ने तमिलनाडु, केरल में मारे छापे

चेन्नई, 14 अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के तमिलनाडु और केरल स्थित सात परिसरों पर शनिवार को छापेमारी की।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई एवं तिरुवल्लूर जिलों और केरल के एर्नाकुलम जिले में छापे मारे गए।

हथियार कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अप्रैल में त्रिवेंद्रम में छह श्रीलंकाई नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तटरक्षक बल ने श्रीलंका 18 मार्च को अरब सागर के विंझिजम तट पर गश्त के दौरान इन श्रीलंकाई नागरिकों को रोका था और उनके पास 300 किलोग्राम हेरोइन, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए गए थे।

एनआईए ने मई में इस मामले को फिर से दर्ज किया था और जांच के दौरान दो अगस्त को दो और आरोपियों सुरेश और सौंदराजन को गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से संबंधित किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और टैबलेट समेत सात डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी और संदिग्ध ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूदों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे।

लक्षद्वीप के मिनिकॉय में तटरक्षक बल ने 18 मार्च को श्रीलंका की एक नाव से 3000 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 300 किलोग्राम मादक पदार्थ, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए थे। एक पखवाड़े के अंदर तटरक्षक बल द्वारा पश्चिमी तट पर इस तरह का यह दूसरा बड़ा मादक पदार्थ रोधी तस्करी अभियान था। इससे पहले, तटरक्षक बल ने पांच मार्च को मिनिकॉय में श्रीलंका के एक पोत को पकड़ा था जिस पर चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

तटरक्षक बल ने पिछले साल नवंबर में इसी तरह के एक अभियान में कन्याकुमारी के पास एक श्रीलंकाई नौका को जब्त किया था, जिसमें से लगभग 1,000 करोड़ रुपये के 120 किलोग्राम नशीले पदार्थ और पांच हथियार बरामद किए गए थे। तटीय गश्ती एजेंसी ने पिछले एक साल के दौरान करीब 4,900 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 1.6 टन नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids in Tamil Nadu, Kerala in Vizhinjam arms case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे