एनआईए ने लांझी जंगल आईईडी विस्फोट मामले में झारखंड में छापे मारे

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:08 IST2021-08-12T19:08:44+5:302021-08-12T19:08:44+5:30

NIA raids in Jharkhand in Lanjhi Jungle IED blast case | एनआईए ने लांझी जंगल आईईडी विस्फोट मामले में झारखंड में छापे मारे

एनआईए ने लांझी जंगल आईईडी विस्फोट मामले में झारखंड में छापे मारे

रांची, 12 अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड के रांची और पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के तीन आरोपियों के घरों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे।

एक अधिकारी ने बताया कि मार्च में पश्चिम सिंहभूम जिले के तोकलो पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक वस्तु अधिनियम, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम (सीएलए) और गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामला लांझी वन पहाड़ी क्षेत्र में मार्च में आईईडी विस्फोट से संबंधित है।

प्रतिष्ठित जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में झारखंड जैगुआर के तीन कर्मियों की मौत हो गई थी और सीआरपीएफ के एक एएसआई समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

एनआईए ने 24 मार्च को फिर से मामला दर्ज किया और जांच का जिम्मा संभाला।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान हाथ से लिखी एक डायरी समेत अपराध साबित करने वाले दस्तावेज जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids in Jharkhand in Lanjhi Jungle IED blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे