एनआईए ने झारखंड में रंगदारी, सरकारी काम में बाधा से जुड़े मामले में छापा मारा

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:25 IST2021-11-07T21:25:25+5:302021-11-07T21:25:25+5:30

NIA raids in Jharkhand in connection with extortion, obstruction in government work | एनआईए ने झारखंड में रंगदारी, सरकारी काम में बाधा से जुड़े मामले में छापा मारा

एनआईए ने झारखंड में रंगदारी, सरकारी काम में बाधा से जुड़े मामले में छापा मारा

रांची, सात नवंबर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साजिश और रंगदारी वसूली के लिए आतंकवादी कार्य करने तथा झारखंड के लातेहार में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में एक आरोपी के दो परिसरों की तलाशी ली है। एक अधिकारी ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी।

केन्द्रीय एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बुंदु गांव में आरोपी के परिसर की तलाशी ली गई।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साजिश और रंगदारी वसूली के लिए आतंकवादी कार्य करने तथा लातेहार के तेतरियाखड कोयलरी में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के सिलसिले में मार्च में प्राथमिकी दर्ज की थी।

उन्होंने कहा कि आरोपी सुजित सिन्हा और अमन साहू गिरोह से जुड़े हुए थे और उन्होंने पिछले साल दिसंबर में तेतरियाखड कोयलरी में पांच वाहनों को आग लगा दी थी। घटना में चार असैन्य लोग घायल हो गए थे।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार और फरार चल रहे आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई जिसमें डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids in Jharkhand in connection with extortion, obstruction in government work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे