केटीएफ आतकिंयों द्वारा हत्या के मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:40 IST2021-12-23T22:40:18+5:302021-12-23T22:40:18+5:30

NIA files chargesheet in murder case by KTF terrorists | केटीएफ आतकिंयों द्वारा हत्या के मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

केटीएफ आतकिंयों द्वारा हत्या के मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

मोहाली, 23 दिसंबर खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादियों द्वारा डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मनोहर लाल की हत्या में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए एनआईए ने बृहस्पतिवार को चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी ने कहा कि मोहाली की एक विशेष अदालत में मोगा के कमलजीत शर्मा, फिरोजपुर के राम सिंह, मोगा के अर्शदीप सिंह (वर्तमान में कनाडा में रह रहे) और जालंधर के हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ भादंसं और अवैध गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया।

अधिकारी ने बताया कि शर्मा और राम सिंह द्वारा लाल की लक्षित हत्या के सिलसिले में पिछले वर्ष नवंबर में पंजाब में मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि निज्जर केटीएफ का स्वयंभू प्रमुख और घोषित आतंकवादी है जिसने अपने सहयोगी अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर आतंकवादी गिरोह बनाया और शर्मा, राम सिंह एवं अन्य को इसमें भर्ती किया। इस गिरोह का उद्देश्य पंजाब में व्यवसायियों से धन वसूली करना और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए लक्षित हत्या करना है।

उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files chargesheet in murder case by KTF terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे