गढ़चिरौली बारूदी सुरंग विस्फोट मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:03 AM2019-12-06T06:03:35+5:302019-12-06T06:03:35+5:30

गढ़चिरौली जिले में जांबुलखेड़ा गांव के पास एक मई, 2016 को बारूदी सुरंग विस्फोट होने से त्वरित कार्रवाई दल के 15 सदस्यों और एक आम नागरिक ड्राइवर की जान चली गयी थी।

NIA files charge sheet in Gadchiroli landmine blast case | गढ़चिरौली बारूदी सुरंग विस्फोट मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

गढ़चिरौली बारूदी सुरंग विस्फोट मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

Highlights मुम्बई की एक अदालत में 12 नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया हैएक आम नागरिक ड्राइवर की जान चली गयी थी।

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 2016 में बारूदी सुरंग विस्फोट में 15 पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले में मुम्बई की एक अदालत में 12 नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

इस केंद्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि एनआईए ने बुधवार को 12 नक्सलियों के खिलाफ मुम्बई की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। इन 12 नक्सलियों में से चार फरार हैं।

गढ़चिरौली जिले में जांबुलखेड़ा गांव के पास एक मई, 2016 को बारूदी सुरंग विस्फोट होने से त्वरित कार्रवाई दल के 15 सदस्यों और एक आम नागरिक ड्राइवर की जान चली गयी थी। यह आरोपपत्र अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दाखिल किया गया । 

Web Title: NIA files charge sheet in Gadchiroli landmine blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIAएनआईए