एनआईए ने बांग्लादेश से जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Published: January 21, 2021 09:04 PM2021-01-21T21:04:35+5:302021-01-21T21:04:35+5:30

NIA files charge sheet against four people smuggling fake currency from Bangladesh | एनआईए ने बांग्लादेश से जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने बांग्लादेश से जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, 21 जनवरी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बांग्लादेश से भारत में जाली मुद्रा की तस्करी में संलिप्तता के लिए एक आतंकवादी गिरोह का हिस्सा रहे चार लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक आरोपपत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी गोलम मोर्तजा, सड़क मियां, बिहार के किशनगंज के रहने वाले मोहम्मद बैतुल्ला और मोहम्मद मुख्तार आलम के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया।

उन्होंने बताया कि 4,01,000 रुपये मूल्य की जाली मुद्रा बरामद की गयी थी। आरोपी के पास से 2,000 रुपये के 200 नोट और 500 रुपये के दो नोट मिले थे। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की सिलीगुड़ी क्षेत्रीय इकाई ने पिछले साल जनवरी में मोर्तजा के पास से यह जाली मुद्रा बरामद की थी।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने मार्च में इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला था और बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपी एक आतंकवादी गिरोह का हिस्सा थे, जो जाली मुद्रा के जरिए भारत में मुद्रा की तस्करी में जुटे थे।

उन्होंने कहा कि मामले में आगे छानबीन से पूरी साजिश और सीमा पार से इसके तार जुड़े होने का खुलासा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files charge sheet against four people smuggling fake currency from Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे