एनजीटी ने डीडीए को पूर्वी दिल्ली में गंदे पानी के झील में प्रवाहित होने के आरोपों पर कार्रवाई को कहा

By भाषा | Updated: December 6, 2020 15:38 IST2020-12-06T15:38:42+5:302020-12-06T15:38:42+5:30

NGT tells DDA to take action on allegations of water flowing into a lake in East Delhi | एनजीटी ने डीडीए को पूर्वी दिल्ली में गंदे पानी के झील में प्रवाहित होने के आरोपों पर कार्रवाई को कहा

एनजीटी ने डीडीए को पूर्वी दिल्ली में गंदे पानी के झील में प्रवाहित होने के आरोपों पर कार्रवाई को कहा

नयी दिल्ली, छह दिसंबर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को पूर्वी दिल्ली में कचरा जलाने और अशोधित सीवेज को एक झील में प्रवाहित किये जाने के आरोप वाली याचिका पर गौर कर कार्रवाई करने को कहा है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने डीडीए के उपाध्यक्ष से मामले में तेजी से उचित कार्रवाई करने को कहा।

डीडीए ने एक हफलनामा दाखिल कर कहा था कि संजय लेक पार्क में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है और टाइल इस तरह लगाये जा रहे हैं कि पानी अंदर जा सके।

डीडीए ने कहा, ‘‘लोगों की सुविधा के लिए पार्क विकसित किया जा रहा है। पार्क में फुटपाथ, साइकल ट्रैक, बच्चों के खेलने के साधन आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सिंचाई के उद्देश्य से पानी का टैंक और छिड़काव के उपकरण लगाये जा रहे हैं। हालांकि, कंक्रीट का कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है।’’

हालांकि याचिकाकर्ता आर पी सिंघल ने आरोप लगाया कि डीडीए ने कचरा जलाये जाने और गंदा पानी झील में तथा पार्क में जाने के गंभीर मुद्दे पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है।

इसके बाद एनजीटी ने निर्देश जारी किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT tells DDA to take action on allegations of water flowing into a lake in East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे