एनजीटी ने आदित्य बिरला समूह को अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: June 12, 2021 17:08 IST2021-06-12T17:08:45+5:302021-06-12T17:08:45+5:30

NGT directs Aditya Birla Group to expedite the process of recycling waste water | एनजीटी ने आदित्य बिरला समूह को अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया

एनजीटी ने आदित्य बिरला समूह को अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, 12 जून राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में आदित्य बिरला समूह की इकाई ‘इंडियन रेयॉन’ को अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण से संबंधित कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य अधिकारियों की सदस्यता वाली एक समिति द्वारा दायर की गई रिपोर्ट को स्वीकार किया और निर्देश दिया कि उसके सुझावों को लागू किया जाए।

पीठ में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और न्यायमूर्ति एम सत्यनारायण भी शामिल थे। पीठ ने कहा, “हम रिपोर्ट स्वीकार करते हैं और परियोजना प्रस्तावक इंडियन रेयॉन (आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड की एक इकाई), जूनागढ़- वेरावल, जिला गिर सोमनाथ, गुजरात को निर्देश देते हैं कि रिपोर्ट के सुझावों को लागू करे।” एनजीटी ने कहा, “यदि कोई शिकायत होती है तो शिकायतकर्ता को कानून के मुताबिक उसका समाधान करने की स्वतंत्रता होगी।”

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में आदित्य बिरला समूह की इकाई इंडियन रेयॉन द्वारा रसायनों के उत्सर्जन को चुनौती देने वाली एक याचिका पर एनजीटी ने एक समिति को रिपोर्ट सौंपने को कहा था। पर्यावरण संरक्षण एवं लोक सेवा समिति द्वारा इंडियन रेयॉन पर पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी जिस पर अधिकरण ने सुनवाई की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT directs Aditya Birla Group to expedite the process of recycling waste water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे