एनजीओ ने दिव्यांग युवाओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की

By भाषा | Published: June 12, 2021 06:34 PM2021-06-12T18:34:07+5:302021-06-12T18:34:07+5:30

NGO launches scholarship scheme for youth with disabilities | एनजीओ ने दिव्यांग युवाओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की

एनजीओ ने दिव्यांग युवाओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की

गुवाहाटी, 12 जून दिव्यांगों के लिए काम करने वाली प्रमुख गैर लाभकारी संस्थान नेशनल सेंटर फॉर प्रोमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल (एनसीपीईडीपी) ने शनिवार को विकास क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवा दिव्यांगों को तीन साल की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की।

गौर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने एक बयान में बताया कि इस पहल के लिए एनसीपीईडीपी ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है और यह छात्रवृत्ति इस साल सितंबर से शुरू होगी।

बयान में कहा गया कि छात्रवृत्ति- द एनसीपीईडीपी जावेद आबिदी फेलोशिप ऑन डिसेब्लिटी- संस्थान द्वारा भारत में दिव्यांगों के लिए आंदोलन चलाने की रजत जयंती पूरी होने और समूह के पूर्व निदेशक दिवंगत जावेद आबिदी की याद में शुरू की गई है।

बयान के मुताबिक तीन वर्षीय छात्रवृत्ति 18 से 28 वर्ष उम्र के उस दिव्यांग व्यक्ति को दी जाएगी जिसे दिव्यांगों के मुद्दों में रुचि होगी और विकास क्षेत्र में करियर बनाने का इच्छुक होगा, खासतौर पर दिव्यांगों के अधिकार और समावेश के लिए।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति को अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए हर महीने 25 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGO launches scholarship scheme for youth with disabilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे