न्यूयॉर्क में सिख टैक्सी चालक से मारपीट का वीडियो वायरल, ड्राइवर की पगड़ी भी उछाली; भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताया विरोध

By आजाद खान | Published: January 9, 2022 12:05 PM2022-01-09T12:05:04+5:302022-01-09T12:08:47+5:30

सिखों पर होने वाली America के New York में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2019 में भी उबर कैब चालक पर हमला हुआ था।

news viral video shows us man assault Sikh taxi driver in New York turban tossed Indian consulate raised issue officials | न्यूयॉर्क में सिख टैक्सी चालक से मारपीट का वीडियो वायरल, ड्राइवर की पगड़ी भी उछाली; भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताया विरोध

न्यूयॉर्क में सिख टैक्सी चालक से मारपीट का वीडियो वायरल, ड्राइवर की पगड़ी भी उछाली; भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताया विरोध

Highlightsन्यूयॉर्क में एक सिख टैक्सी चालक के साथ मारपीट की खूब आलोचना हो रही है।भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना को अमेरिकी अधिकारियों के सामने रखने की बात कही है। 26 सेकंड के इस वीडियो को हवाई अड्डे पर मौजूद एक शख्स ने शूट किया है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में एक सिख टैक्सी चालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इसकी कड़ी आलोचना की है। यह घटना न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर घटी है। वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स लगातार सिख टैक्सी चालक को मार रहा है और उसे गाले भी दे रहा है। इस घटना के दौरान सिख टैक्सी चालक की पगड़ी भी गिरती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने रिकॉर्ड किया है और इसे अपलोड नवजोत पाल कौर ने किया है।  

क्या दिखा वायरल वीडियो में

इस वायरल वीडियो को नवजोत पाल कौर ने बीते 4 जनवरी को ट्विटर पर अपलोड किया था। 26 सेकंड के इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे एक शख्स सिख टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर रहा और उसे गाली भी दे रहा है। वीडियो में यह भी देखा गया कि शख्स के मारने के कारण सिख टैक्सी चालक का पगड़ी भी गिर जाती है। आरोपी ने चालक को कई बार मारा और वहां मौजूद बहुत कम लोगों ने भी इसका कोई विरोध नहीं किया। इस वीडियो की हर जगह निंदा हो रही है। 

मामले को अमेरिकी अधिकारियों के सामने रखने की उठी मांग 

आपको बता दें कि इस घटना को भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया है और इसे अमेरिकी (America) अधिकारियों के सामने रखने की बात कही है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शनिवार को ट्वीट किया, ”न्यूयॉर्क में एक सिख टैक्सी चालक पर हमला बेहद परेशान करने वाला है। हमने इस मामले को अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच करने का आग्रह किया है।” सिख टैक्सी चालकों पर यह पहला हमला नहीं है, इससे पहले 2019 में भी एक सिख उबर कैब चालक पर हमला हुआ था। 

Web Title: news viral video shows us man assault Sikh taxi driver in New York turban tossed Indian consulate raised issue officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे