23 महीने बाद जेल से बाहर निकले सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम, कहा- कोर्ट पर है उम्मीद, पिता भी जल्द होंगे बरी

By आजाद खान | Published: January 16, 2022 07:49 AM2022-01-16T07:49:04+5:302022-01-16T08:18:10+5:30

अब्दुल्लाह आजम ने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि उन्हें कोर्ट पर उम्मीद है और उनके पिता भी जल्दी ही रिहा होंगे।

news uttar pradesh sp Abdullah Azam freed from jail after 23 months says court will release father azam khan soon | 23 महीने बाद जेल से बाहर निकले सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम, कहा- कोर्ट पर है उम्मीद, पिता भी जल्द होंगे बरी

23 महीने बाद जेल से बाहर निकले सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम, कहा- कोर्ट पर है उम्मीद, पिता भी जल्द होंगे बरी

Highlightsआजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम जेल से रिहा हो गए हैं।करीब 23 महीने बाद उनकी रिहाई हुई है।उनका आरोप है कि उनके पिता आजम खान को फर्जी मामलों में फंसाया गया है।

सीतापुर: सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्लाह आजम (Abdullah Azam) कल जेल से रिहा हो गए हैं। वे 23 महीने तक जेल में बंद थे। अब्दुल्लाह आजम के रिहा होने पर वहां सपा कार्रकर्ताओं की भी भारी भीड़ भी देखने को मिली थी। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने खुशी जताई और कहा कि उनके परिवार पर कई महीनों से ज्यादती की जा रही है। अपने पिता के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता पर फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं और उन्हें जेल भेजा गया है। उन्होंने कोर्ट पर भरोसा देखाते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके पिता को इंसाफ मिलेगा। बता दें कि अब्दुल्लाह आजम के दो-दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के जुर्म में उन्हें और उनके पिता आजम खान पर केस हुआ था जिसके बाद दोनों को जेल भी हुआ था। 

रिहा के बाद क्या कहा अब्दुल्लाह आजम ने

अब्दुल्लाह आजम ने रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात की और कहा कि कई महीनों से उनके परिवार पर जुल्म हो रहा है जो अब भी जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता पर फर्जी मुकदमे चलाकर उन्हें जेल में बंद रखा गया है। अब्दुल्लाह आजम ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता की जमानत न हो इसके लिए आज भी शाजिश की जा रही है। उन्होंने कोर्ट पर भरोसा देखाया और कहा कि उन्हें जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। वहीं जब उनसे राज्य की सियासत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है आप देख ही रहे हैं और इसका परिणाम में आप 10 मार्च को देख लेंगे। 

अभी भी जेल में हैं आजम खान

बता दें कि आजम खान अभी भी जेल में बंद हैं। उन पर कई मामले चल रहे हैं। ऐसे में उनकी हालत भी बीच में खराब हुई थी और वे कोरोना से भी संक्रमित हुए थे। परिवार वालों का आरोप है कि उनकी जमानत में बाध डाला जाता है इसलिए उनकी जमानत नहीं हो पा रही है। यहीं नहीं फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के जुर्म में आजम खान की पत्नी और रामपुर शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा को भी आरोपी बनाया गया था। 

Web Title: news uttar pradesh sp Abdullah Azam freed from jail after 23 months says court will release father azam khan soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे