UP Election 2022: सपा ने बनवाया हज हाउस, हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन; बोले सीएम योगी- 300 यूनिट मुफ्त बिजली-पुरानी पेंशन बहाल पर भी ऐसे कसा तंज

By आजाद खान | Published: January 24, 2022 07:46 AM2022-01-24T07:46:43+5:302022-01-24T08:09:57+5:30

UP Election 2022: सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले गरीबों के राशन को बांगलादेश भेज दिया जाता था।

news up cm yogi adityanath target samajwadi party says haj house kailash mansarovar bhavan free electricity old pension sp | UP Election 2022: सपा ने बनवाया हज हाउस, हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन; बोले सीएम योगी- 300 यूनिट मुफ्त बिजली-पुरानी पेंशन बहाल पर भी ऐसे कसा तंज

UP Election 2022: सपा ने बनवाया हज हाउस, हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन; बोले सीएम योगी- 300 यूनिट मुफ्त बिजली-पुरानी पेंशन बहाल पर भी ऐसे कसा तंज

Highlightsसीएम योगी ने सपा अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनके चुनावी वादों पर सवाल खड़ा किया है।वे बोले हज हाउस को सपा ने बनवाई है तो कैलाश मानसरोवर भवन को हमारी सरकार ने खड़ा किया है। 300 यूनिट मुफ्त बिजली पर भी सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है।

UP Election 2022:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने हमला करते हुए रविवार को कहा कि सपा सरकार ने अपने शासनकाल में गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था, जबकि उनकी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन की स्थापना कराई है। योगी आदित्यनाथ ने सपा द्वारा किए गए हर वादे पर तंज कसते हुए इसका जवाब दिया है।

सपा ने हज हाउस बनवाया, हमने कैलाश मानसरोवर भवन: सीएम योगी

सीएम योगी ने गाजियाबाद में कहा, "इससे पहले गाजियाबाद में हज हाउस का निर्माण कराया गया था। हमारी सरकार ने यहां कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया है। पूर्व में माफिया लोग व्यापारियों को प्रताड़ित करते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी कारोबारी, डॉक्टर या गरीब व्यक्ति की संपत्ति हड़पने का साहस नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो बुलडोजर चलेगा।" बता दें कि चुनाव को देखते हुए सभी राजनीति पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही है। ऐसे सीएम का भी यह बयान सामने आया है। 

गरीबों के राशन को भेजा जाता था बांग्लादेश: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व में गरीबों के लिए आवंटित राशन अन्न माफिया के जरिये बांग्लादेश में दिया जाता था, मगर आज अनाज सीधे गरीबों तक पहुंच रहा है और 15 करोड़ लोगों को मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार अनाज की डबल डोज दे रही है। गौरतलब है कि सितंबर 2016 में तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन हुआ था, जबकि कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण दिसंबर 2020 में किया गया था। 

300 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर भी कसा तंज

सीएम योगी ने कहा, "वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में लोगों को बिजली नहीं होती थी। जो लोग आज 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि आखिर अपने शासनकाल में उन्होंने बिजली क्यों नहीं दी जिसकी वजह से लोग अंधेरे में रहने के आदी हो गए? क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है। यही वजह है कि सपा लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है और नए-नए वादे करने में व्यस्त है।" 

पुरानी पेंशन बहाल पर क्या कहा सीएम योगी ने

सपा के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने के अखिलेश यादव के वादे के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, "वह कहते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। जब पुरानी पेंशन रोकी गई थी तब उनके अब्बा जान (मुलायम सिंह यादव) ही मुख्यमंत्री थे।’’ 

Web Title: news up cm yogi adityanath target samajwadi party says haj house kailash mansarovar bhavan free electricity old pension sp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे