दिल्ली में जनवरी में बारिश ने 13 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज हुई सर्वाधिक बारिश, शहर के कई हिस्सों में भरा पानी

By आजाद खान | Published: January 8, 2022 01:34 PM2022-01-08T13:34:40+5:302022-01-08T14:11:46+5:30

दिल्ली में कल तेज बारिश (Rainfall in Delhi) होने के कारण कई इलाकों में जलजमाव होने की खबर सामने आई है। प्रहलादपुर और इससे सटे कई और इलाकों में भी पानी भर गया है।

news rainfall in delhi broke the record of 13 years highest rainfall recorded in a single day month january many areas waterlogged | दिल्ली में जनवरी में बारिश ने 13 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज हुई सर्वाधिक बारिश, शहर के कई हिस्सों में भरा पानी

दिल्ली में जनवरी में बारिश ने 13 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज हुई सर्वाधिक बारिश, शहर के कई हिस्सों में भरा पानी

Highlightsदिल्ली में शुक्रवार की बारिश ने 13 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। ऐसी बारिश जनवरी में करीब 13 साल पहले देखने को मिली थी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गरज के साथ और भी बारिश होने की संभावना जताई है।

नई दिल्ली: (Rainfall in Delhi) दिल्ली में कम से कम पिछले 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को रात भर हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है। भारतमौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में जलभराव की भी जानकारी मिली है। बता दें कि सफदरजंग वेधशाला ने 41 मिमी बारिश दर्ज की, जो कम से कम 13 साल में जनवरी में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। 

13 सालों में पहली बार हुई जनवरी में इतनी बारिश

पालम में मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यहां पर रात भर हुई बारिश के कारण शहर की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया। बता दें कि सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। यही एक्यूआई शुक्रवार को 182 दर्ज की गई थी। वहीं दिल्ली में हल्की-तेज बूंदाबांदी के साथ हवाएं भी चली थीं जो राजधानी में ठंठ को और बढ़ा दी है। इस बारिश से कई जगहों पर जलजमाव भी देखने को मिला है। दिल्ली में बारिश के कारण प्रहलादपुर इलाके में अंडरपास के नीचे भी जलजमाव हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले 13 सालों में इस महीने में इतनी बारिश यह पहली बार हुई है। 

गरज के साथ हो सकती है बारिश- मौसम विभाग

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान (Weather in Delhi) 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं। अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। 

Web Title: news rainfall in delhi broke the record of 13 years highest rainfall recorded in a single day month january many areas waterlogged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे