अफगान पासपोर्ट पर चार आतंकियों के देश में घुसने की खबर, खुफिया एजेंसियों को किया गया सतर्क

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 20, 2019 08:25 AM2019-08-20T08:25:56+5:302019-08-20T08:25:56+5:30

अफगान पासपोर्ट पर देश में एक साथ चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना मिली है। इस खबर के सामने आटे ही देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

News of four terrorists entering Afghan country on Afghan passport, intelligence agencies alerted | अफगान पासपोर्ट पर चार आतंकियों के देश में घुसने की खबर, खुफिया एजेंसियों को किया गया सतर्क

एक आतंकवादी की तस्वीर संलग्न है जो अफगानिस्तान के कुनार प्रांत का रहने वाला है.

Highlightsअफगानिस्तान का पासपोर्ट रखने वाले चार व्यक्ति आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए देश में दाखिल हुए हैं. एसओजी का एक मुख्य कार्य गुजरात में विदेशी नागरिकों की आवाजाही पर नजर रखना है.

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने विशेष संचालन समूह (एसओजी) की सभी इकाइयों को 15 जुलाई से राज्य में रह रहे अफगान नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा है. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्देश सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के आधार पर दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान का पासपोर्ट रखने वाले चार व्यक्ति आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए देश में दाखिल हुए हैं.

एसओजी का एक मुख्य कार्य गुजरात में विदेशी नागरिकों की आवाजाही पर नजर रखना है. इस महीने की 17 तारीख को फैक्स के माध्यम से एसओजी के प्रभारियों को भेजे गए संदेश में कहा गया है, 'संभावित आतंकी हमलों के संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार, भारतीय शहरों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आतंकी हमले करने के लिए अगस्त की शुरुआत में चार लोग भारत में प्रवेश कर चुके हैं जिनके पास अफगानिस्तान का पासपोर्ट है.

इसके साथ ही इसमें एक आतंकवादी की तस्वीर संलग्न है जो अफगानिस्तान के कुनार प्रांत का रहने वाला है. यह इस आतंकवादी समूह का मुखिया है. हम जाकी नामक व्यक्ति का पाकिस्तानी पहचान पत्र भी संलग्न कर रहे हैं जो इस समूह को निर्देशित कर रहा है.'

एटीएस ने एसओजी टीमों को मुखबिरों के अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करने और अफगान नागरिकों की आबादी वाले क्षेत्रों में सत्यापन करने का निर्देश दिया तथा एटीएस को सूचित किया कि यदि कोई उपयोगी जानकारी प्राप्त हो तो उसे सूचित किया जाए. हालांकि अब तक कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है.

Web Title: News of four terrorists entering Afghan country on Afghan passport, intelligence agencies alerted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे