गज़ब! लॉकडाउन का फायदा उठाकर इस शख्स ने कर डाला 145 ऑनलाइन कोर्स, जानें आम लोगों को क्या दी सलाह

By आजाद खान | Published: January 3, 2022 12:15 PM2022-01-03T12:15:06+5:302022-01-03T12:17:57+5:30

शफी ने बताया कि वह फिलहाल 22 ऐसे और कोर्स हैं जिसे वह अभी कर रहे है। उन्होंने आम लोगों से इस मौके का फायदा उठाने की भी सलाह दी है।

news kerala man makes new record online 145 degree from Yale Princeton And Columbia Varsities during corona lockdown | गज़ब! लॉकडाउन का फायदा उठाकर इस शख्स ने कर डाला 145 ऑनलाइन कोर्स, जानें आम लोगों को क्या दी सलाह

गज़ब! लॉकडाउन का फायदा उठाकर इस शख्स ने कर डाला 145 ऑनलाइन कोर्स, जानें आम लोगों को क्या दी सलाह

Highlightsलॉकडाउन का फायदा उठाते हुए इस शख्स ने कुल 145 ऑनलाइन केर्स किए हैं। इस कोर्स को दुनिया के नामी यूनिवर्सिटीज द्वारा किया गया है। इस शख्स को अब तक 16 देशों से सर्टिफिकेट मिल चुके हैं।

केरल: कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन का फायदा अगर किसी ने उठाया है तो वे केरल के रहने वाले शफी विकरमन हैं। शफी विकरमन ने इस लॉकडाउन में दुनिया के बड़े बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटीज से कुल 145 ऑनलाइन केर्स किए हैं। एक तरफ लॉकडाउन में जहां सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज बंद थी और पूरा जन जीवन ठप बैठा था, वहीं इस समय का सही से इस्तेमाल करते हुए शफी ने घर बैठे ऑनलाइन केर्स किया और कुछ सर्टिफिकेट भी हासिल किए। उसने कोर्सएरा और डब्ल्यूएचओ की सीखने वाली एक शाखा के मदद से कई ऐसे कोर्स घर बैठे किए जिसे करना हर छात्र का सपना होता है। शफी के इस काम पर लोग उन्हें शाबाशी दे रहें और उनसे प्रेरणा भी ले रहे हैं। उन्हें अब तक 16 देशों से सर्टिफिकेट मिले हैं और वे अब 22 कोर्स कर रहे हैं।

शफी ने किए कई मेडिकल कोर्स

मामले में शफी का कहना है कि वे शुरू से मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते थे, लेकिन जब वे इन ऑनलाइन पोर्टल पर कोर्स करने को चाहा तो उन्हें मेडिकल के कई कोर्स मिले। शफी को बचपन से ही मेडिकल में पढ़ाई करने का शौक था, लेकिन कुछ कारणों से वे पढ़ नहीं पाए थे। ऐसे में उन्हें दोबारा मौका मिलने पर वे इसे गवाना नहीं चाहा और मेडिकल से संबंधित कई कोर्स कर डाले। इन कोर्स को पूरा करने के बाद उन्होंने अपना अनुभव लोगों से शेयर किया और कहा वे काफी खुश हैं। उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि ऑनलाइन इन केर्स का लोगों को फायदा उठाना चाहिए और इसके जरिए अपने पसंदीदा विषय में पढ़ाई भी करना चाहिए। 

इन नामी यूनिवर्सिटीज से लिया सर्टिफिकेट

शफी ने दुनिया के कुछ नामी यूनिवर्सिटीज से सर्टिफिकेट लिया है। उन्होंने प्रिंसटन, येल, कोलंबिया, आइवी लीग और व्हार्टन जैसे कुछ नामी यूनिवर्सिटीज से ऑनलाइन कोर्स कर सर्टिफिकेट हासिल किया है। शफी के मुताबिक, उन्होंने मेडिकल, वित्त, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फोरेंसिक, ब्लॉकचेन, क्रिप्टोकरेंसी, फूड एंड बेवरेज मैनेजमेंट और मनोविज्ञान जैसे कुछ विषय में अपना कोर्स किया है। 
 

Web Title: news kerala man makes new record online 145 degree from Yale Princeton And Columbia Varsities during corona lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे