ठंड ने तोड़ा दिल्ली में 7 सालों का रिकॉर्ड, आने वाले दिनों हो सकती है राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

By आजाद खान | Published: January 21, 2022 11:42 AM2022-01-21T11:42:40+5:302022-01-21T11:42:40+5:30

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आने वाले एक-दो दिनों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

news india weather update delhi record highest cold days rajasthan will received rain with snowfall imd predicts | ठंड ने तोड़ा दिल्ली में 7 सालों का रिकॉर्ड, आने वाले दिनों हो सकती है राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ठंड ने तोड़ा दिल्ली में 7 सालों का रिकॉर्ड, आने वाले दिनों हो सकती है राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Highlightsइस बार दिल्ली में ठंड ने सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है। इससे इन इलाकों में ठंड के और बढ़ने की भी संभावना है।

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी (Delhi Weather) में शुक्रवार को ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश तथा घने कोहरे की भी आशंका जताई है। इस बार दिल्ली में ठंड ने सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले साल 2015 में 11 से 13 दिनों तक ज्यादा सर्दी वाले दिन देखे गए थे। IMD ने यह भी कहा है कि अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी की संभावना जताई है। 

क्या कहा मौसम विज्ञान ने

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, “शुक्रवार शाम को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।” इस बीच, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली लगभग दर्जनभर ट्रेन विलंब से पहुंच रही हैं। दिल्ली में गुरूवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 रहा।

राजस्थान में हो सकती है बारिश के ओलावृष्टि

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई इलाकों में अगले एक-दो दिन में बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है। इस बीच न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 जनवरी को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने व अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ पर्याप्त मात्रा में नमी की आपूर्ति होने की संभावना है। 

राजस्थान के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, ‘‘इस तंत्र के असर से 21 जनवरी की रात से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।’’ इस तंत्र का सबसे अधिक असर 22 जनवरी को रहने की संभावना है। 

बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाके होंगे प्रभावित

इस बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर व पाली जिलों में कई स्थानों पर मेघ गर्जन हो सकता है। वहीं इसी दौरान जयपुर, अलवर, सीकर व चुरू जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। इसी तरह 21, 22 जनवरी को राज्य के जोधपुर, अजमेर, जयपुर, बीकानेर व भरतपुर संभाग के जिलों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

Web Title: news india weather update delhi record highest cold days rajasthan will received rain with snowfall imd predicts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे