Haryana TET 2021: बोर्ड ने जारी किया तीनों चरणों के रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम, डायरेक्ट लिंक से देखें नतीजे

By आजाद खान | Published: January 29, 2022 07:58 AM2022-01-29T07:58:50+5:302022-01-29T08:19:21+5:30

बोर्ड के मुताबिक, इस परीक्षा में 05.79 फीसदी पुरुष अभ्यर्थियों पास हुए हैं, वहीं महिलाओं अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण फीसदी 03.67 फीसदी रही है।

news board declare Haryana TET Exam Result 2021 know how to check name direct website link haryanatet.in bseh.org.in | Haryana TET 2021: बोर्ड ने जारी किया तीनों चरणों के रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम, डायरेक्ट लिंक से देखें नतीजे

Haryana TET 2021: बोर्ड ने जारी किया तीनों चरणों के रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम, डायरेक्ट लिंक से देखें नतीजे

HighlightsHaryana TET Exam Result 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है।सभी अभ्यर्थी इसका नतीजा बीएसईएच की दो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 1,87,951 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

Haryana TET Exam Result 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। तीनों चरणों पीआरटी (लेवल वन), टीजीटी (लेवल टू) और पीजीटी (लेवल थ्री) का रिजल्ट एक साथ घोषित हुआ है। जो अभ्यर्थी यह परीक्षा दिए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीणाम देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को हुआ था जिसका रिजल्ट जारी हुआ है। पास हुए अभ्यर्थियों को हरियाणा में शिक्षण के कार्य को करने की अनुमति मिलती है। 

ये हैं पुरूष-महिला के पास हुए अभ्यर्थियों के आकंड़े

इस रिजल्ट पर बोलते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1,87,951 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें जिनमें 58,391 पुरुष, 1,29,559 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। उनके मुताबिक, इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों के पास होने की फीसदी 16.72 रही, वहीं अगर महिलाएं अभ्यर्थियों की बात करेंगे तो यह फीसदी 12.26 रहा है। 

ऐसे करें Haryana TET Exam Result 2021 चेक

HTET Result 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बीएसईएच की दो आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप haryanatet.in या bseh.org.in का इस्तेमाल कर अपना नतीजा जान सकते हैं। 

नतीजे जानने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट यानी haryanatet.in या bseh.org.in पर जाएं। 
इसके बाद होमपेच पर ‘Haryana TET Exam Result 2021’ नामक लिंक पर क्लिक करें। 
इसके बाद आपको कैंडिडेट्स को रिजल्ट की फाइल दिखेगी। 
इस फाइल में आप अपना नाम और रोल नंबर मिला लें और चेक करें आपका क्या रिजल्ट हुआ है। 
इस फाइल को आप सेव या डाउनलोड भी करके रख सकते हैं। यह आगे चलकर आपको काम देगा।

इस रिजल्ट को डायरेक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। Haryana TET Exam Result 2021

Web Title: news board declare Haryana TET Exam Result 2021 know how to check name direct website link haryanatet.in bseh.org.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे