समाचार एजेंसी पीटीआई का वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा शुरू करने का ऐलान

By भाषा | Published: September 6, 2019 07:17 PM2019-09-06T19:17:53+5:302019-09-06T19:17:53+5:30

पीटीआई शेयरधारकों की 71वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए एजेंसी के निवर्तमान चेयरमैन एन. रवि ने कहा कि योजना अच्छी गति से आगे बढ़ रही है और एजेंसी के ग्राहकों को अगले साल की शुरुआत से नयी वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा मिलने लगेगी।

News agency PTI announced to launch video and multi-media service | समाचार एजेंसी पीटीआई का वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा शुरू करने का ऐलान

वीडियो सर्विस, प्रसारकों और डिजिटल मीडिया सब्सक्राइबरों के लिए होगी।

Highlightsरवि ने कहा कि पीटीआई की सेवा में विस्तार और उसकी पहुंच को और बढ़ाने की योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।समाचार एजेंसी अब ‘‘एक संपूर्ण एजेंसी बनने की दहलीज पर है जो लिखित, वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा देगी।

देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया अपनी वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। एजेंसी के निवर्तमान चेयरमैन एन. रवि ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की।

पीटीआई शेयरधारकों की 71वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए रवि ने कहा कि योजना अच्छी गति से आगे बढ़ रही है और एजेंसी के ग्राहकों को अगले साल की शुरुआत से नयी वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा मिलने लगेगी।

रवि ने कहा कि पीटीआई की सेवा में विस्तार और उसकी पहुंच को और बढ़ाने की योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उसे सभी ओर से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाचार एजेंसी अब ‘‘एक संपूर्ण एजेंसी बनने की दहलीज पर है जो लिखित, वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा देगी।

द हिन्दू अखबार के प्रकाशक और पूर्व प्रधान संपादक रवि ने कहा,‘‘ वीडियो और मल्टी मीडिया सेवा शुरू होने के साथ ही पीटीआई अन्य अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों की तर्ज पर खुद का कायाकल्प करेगी और समाचार सेवाओं को एक संपूर्ण रूप में प्रदान करेगी।’’

वीडियो सर्विस, प्रसारकों और डिजिटल मीडिया सब्सक्राइबरों के लिए होगी। रवि ने पूर्व चेयरमैन विवेक गोयनका और उनके पूर्ववर्तियों को इस बदलाव की दिशा में काम करने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि ‘‘इस चुनौतिपूर्ण माहौल में पीटीआई की सबसे बड़ी उपलब्धि अपनी निर्विवाद विश्वसनीयता को बनाए रखना है।’’

रवि ने कहा कि ऐसे वक्त में जब ‘फेक न्यूज’ और ‘न्यूज प्लांट’ को लेकर मीडिया की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, पीटीआई अपनी परिश्रमपूर्ण संपादकीय परख के कारण पत्रकारिता के सर्वोच्च मापदंडों को कायम रखने में सफल रही है।

पीटीआई एक ऐसी न्यूज कॉआपरेटिव एजेंसी है जो मुनाफे के लिए काम नहीं करती है । उसके शेयरधारकों में भारत के महत्वपूर्ण समाचार पत्र हैं और इसका प्रबंधन 16 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स करता है। इसके शेयरधारकों की एजीएम हर साल बोर्ड के लिए नए चयेरमैन का चुनाव करती है। 

पंजाब केसरी के प्रधान संपादक विजय कुमार चोपड़ा पीटीआई के नये चेयरमैन

पंजाब केसरी अखबार समूह के प्रधान संपादक विजय कुमार चोपड़ा शुक्रवार को आम सहमति से देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नए चेयरमैन चुने गए। 87 वर्षीय चोपड़ा, द हिन्दू अखबार के प्रकाशक और पूर्व प्रधान संपादक एन. रवि की जगह लेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के प्रकाशक बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) के प्रबंध निदेशक विनीत जैन को पीटीआई का वाइस चेयरमैन चुना गया है। 

Web Title: News agency PTI announced to launch video and multi-media service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे