श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे

By भाषा | Published: November 28, 2019 04:32 AM2019-11-28T04:32:25+5:302019-11-28T04:32:25+5:30

Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे गुरुवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे

Newly-elected Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa to Arrive in India for two day Visit on Thursday | श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे

गोटबाया राजपक्षे दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत पहुंचेंगे

Highlightsश्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगेअपनी इश यात्रा के दौरान राजपक्षे राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे

नई दिल्ली: श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां आएंगे। वह अपने इस दौरे के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि राजपक्षे बृहस्पतिवार की शाम भारत पहुंचेंगे और उनके सम्मान में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह का आयोजन होगा। इसी दिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे।

राजपक्षे ने रविवार को आए श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव नतीजों में प्रचंड जीत हासिल की है।

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद राजपक्षे को प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन करके जीत की बधाई दी थी और उन्हें पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में भारत आने का न्योता दिया था। 

Web Title: Newly-elected Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa to Arrive in India for two day Visit on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे