असम एनआरसी के नवनियुक्त समन्वयक ने अभी तक नहीं संभाला कामकाज

By भाषा | Published: November 19, 2019 09:54 PM2019-11-19T21:54:05+5:302019-11-20T06:20:53+5:30

एनआरसी प्राधिकरण के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "राज्य के नये समन्वयक ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है। हमें उनके कार्यभार संभालने की तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।"

Newly appointed coordinator of Assam NRC has not yet taken up the work | असम एनआरसी के नवनियुक्त समन्वयक ने अभी तक नहीं संभाला कामकाज

एनआरसी प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक चंदना महंत इसके प्रभारी हैं

Highlightsअसम में एनआरसी के नवनियुक्त समन्वयक हितेश देव सरमा ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला हैएनआरसी प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक चंदना महंत इसके प्रभारी हैं

असम में एनआरसी के नवनियुक्त समन्वयक हितेश देव सरमा ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरमा ने हाल ही में कथित रूप से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को अद्यतन किये जाने की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट डाले थे, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

असम सिविल सेवा के अधिकारी सरमा को नौ नवंबर को प्रतीक हजेला की जगह एनआरसी का राज्य समन्वयक नियुक्त किया गया था। इसके दो दिन बाद हजेला को कार्यमुक्त कर दिया गया। लिहाजा बीते एक सप्ताह से असम एनआरसी प्राधिकरण का कोई प्रमुख नहीं है।

एनआरसी प्राधिकरण के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "राज्य के नये समन्वयक ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है। हमें उनके कार्यभार संभालने की तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।" सूत्रों ने कहा कि सरमा ने अपनी नियुक्ति के बाद एनआरसी प्राधिकरण के कार्यालय में कदम नहीं रखा है। वह इससे पहले 2013 से 2016 तक एनआरसी प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

अधिकारी ने कहा, "हमें इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वह कब कामकाज संभालेंगे। हमें मीडिया में आई खबरों से पता चला है कि वह एक महीने की छुट्टी पर हैं।" सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति के लिये जिम्मेदार कार्मिक विभाग के आयुक्त को कई बार कॉल की गई, लेकिन उनकी तरफ से जवाब नहीं मिला।

फिलहाल एनआरसी प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक चंदना महंत इसके प्रभारी हैं और हजेला के कार्यमुक्त होने के बाद से रोजाना का कामकाज देख रहे हैं। गौरतलब है कि असम के मूल नागरिकों की पहचान से जुड़ी अंतिम एनआरसी 31 अगस्त को प्रकाशित की गई थी, जिसमें 19 लाख से अधिक आवेदकों के नाम नहीं थे।

Web Title: Newly appointed coordinator of Assam NRC has not yet taken up the work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे