New Train Update: पूर्वा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे, जानिए त्योहारी सीजन में किन रूट्स पर मिली ये सौगात

By विनीत कुमार | Published: October 6, 2020 12:27 PM2020-10-06T12:27:10+5:302020-10-06T12:27:10+5:30

दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेल ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही कुछ ट्रेन के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसमें पूर्वा एक्सप्रेस शामिल है।

New Train Update for Bihar, Patna, Jharkhand and west Bengal Purwa Express route | New Train Update: पूर्वा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे, जानिए त्योहारी सीजन में किन रूट्स पर मिली ये सौगात

New Train Update News: पूर्वा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं (फाइल फोटो)

Highlightsफेस्टिव सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने का भारतीय रेलवे के फैसलाकुछ स्पेशलों ट्रेनों के फेरे (आने-जाने) को भी बढ़ाया जा रहा है, पूर्वा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गए

कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे एक बार फिर काम करने लगी है। ट्रेनों की संख्या कम है लेकिन लोगों का आना-जान शुरू हो चुका है। साथ ही त्योहारों का सीजन भी आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी दुर्गा पूजा, दशहर, दिवाली या छठ के मौके पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है।

दरअसल, त्योहार के दिनों को देखते हुए रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। भारतीय रेल इस फेस्टिव सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है। 

साथ ही कुछ स्पेशलों ट्रेनों के फेरे (आने-जाने) को भी बढ़ाया जा रहा है। रेलवे की ओर से हुए इस ऐलान से सबसे अधिक फायदा झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले लोगों को मिलेगा।

New Train Update News: पूर्वा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गए

भारतीय रेलवे ने त्योहार के सीजन को देखते हुए पूर्वा एक्सप्रेस (Purwa Express) स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए हैं। ईस्टर्न रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है जिसमें ट्रेनों के रूट, टाइम टेबल आदि की जानकारी दी गई है।

पूर्वा एक्सप्रेस दिल्ली से हावड़ा के बीच चलती हैं। ये ट्रेन पटना और धनबाद होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। ये भी बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 41 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा है।

New Train Update News: किन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

पूर्वा एक्सप्रेस (02303), हावड़ा जंक्शन से पटना होते हुए नई दिल्ली ट्रेन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चल रही है। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो हई है। इसके अलावा 6 अक्टूबर से नई दिल्ली से धनबाद होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02382) सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

साथ ही 7 अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से धनबाद होते हुए नई दिल्ली की ओर जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02381) बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। यही नहीं 8 अक्टूबर से नई दिल्ली से पटना होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02304) बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को भी चलेगी।

बताते चलें कि भारतीय रेल की ओर से 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। रेलवे की ओर से 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

Web Title: New Train Update for Bihar, Patna, Jharkhand and west Bengal Purwa Express route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे