नई दिल्ली: मृत मां की लाश को ई-रिक्शा में ले जा रहा था शख्स, पुलिस ने रोका-पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

By आजाद खान | Published: April 19, 2023 04:35 PM2023-04-19T16:35:18+5:302023-04-19T16:48:08+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया है कि शख्स की मां काफी लंबे समय से बीमार थी। ऐसे में वह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में भर्ती भी थी। ऐसे में अस्पताल से निकलने के बाद उसकी मां का मौत हो गया था।

New Delhi man was taking dead mother dead body by e rickshaw police stopped sent the dead body for postmortem | नई दिल्ली: मृत मां की लाश को ई-रिक्शा में ले जा रहा था शख्स, पुलिस ने रोका-पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएक शख्स अपनी मृत मां की लाश को ई-रिक्शा में ले जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने उसे रोका और लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि लाश पर किसी किस्म के खरोच या निशान नहीं दिखाई दिए है।

नई दिल्ली:  मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में मंगलवार को एक ई-रिक्शा चालक अपनी मां के शव को अपने वाहन में ले जाता पाया गया। एक ई-रिक्शा चालक को एक शव को ले जाते देख लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को रोका था और पूरी जानकारी ली थी। 

पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा में वह जिस लाश को ले जा रहा है वह उसकी मां थी। ऐसे में पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर इसमें आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शाम करीब सात बजे ‘पीसीआर’ (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा में एक बुजुर्ग महिला का शव ले जाता दिखा है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक की पहचान बेगमपुर निवासी जगदीश (32) के रूप में हुई। 

अधिकारी ने बताया कि जगदीश ने अपनी मां धनवती देवी (65) को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था, क्योंकि वह लंबे समय से बीमार थीं। जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को शाम में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

मामले में पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा चालक यूपी के बांदा का रहने वाला है, ऐसे में उसकी मां के देहांत के बाद वह उसकी लाश को ई-रिक्शा में रखकर अपने गांव ले जा रहा था। ऐसे में जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, अधिकारियों ने उसे रोका और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

डीएसपी संजय सैन ने बाताया है कि लाश पर किसी किस्म के निशान और घाव नहीं दिखाई दे रहे थे। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है। 
 

Web Title: New Delhi man was taking dead mother dead body by e rickshaw police stopped sent the dead body for postmortem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New Delhi