बरेली के आंवला में स्थित न्यू भारत अस्पताल सील

By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:18 IST2021-06-27T16:18:16+5:302021-06-27T16:18:16+5:30

New Bharat Hospital sealed in Amla, Bareilly | बरेली के आंवला में स्थित न्यू भारत अस्पताल सील

बरेली के आंवला में स्थित न्यू भारत अस्पताल सील

बरेली (उप्र), 27 जून बरेली जिले के आंवला में महाराणा प्रताप चौक के पास बने न्यू भारत अस्पताल को बिना पंजीकरण के संचालन के सिलसिले में जिला प्रशासन और चिकित्‍सा विभाग की टीम ने सील कर दिया है।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पारुल तरार ने रविवार को बताया कि थाना बिशारतगंज के ग्राम ढकोरा निवासी धर्मदास ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने अपनी पत्नी का इलाज न्यू भारत अस्पताल में करवाया था और गलत उपचार के कारण उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई। उसने अस्पताल की जांच की मांग की थी।

तरार ने बताया कि शिकायत के आधार पर शनिवार को उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंतजार हुसैन के साथ अस्पताल पर छापा मारा, कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी अस्पताल पंजीकरण संबंधी कोई भी कागजात नहीं दिखा सके।

एसडीएम के अनुसार अस्पताल के एक बीएएमएस डॉक्टर अशोक कुमार मिले जिन्होंने तीन दिन पहले वहां आने की बात कही। उन्हें अस्पताल की कोई विशेष जानकारी नहीं थी और अस्पताल के संचालक इब्ने अली मौजूद नहीं थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल के मेडिकल स्टोर में एक्सपायर (जिनके उपयोग का समय निकल चुका है) दवाएं मिली। इसलिए अनियमितता के आधार पर अस्पताल को सील कर दिया गया।

शिकायत के अनुसार, धर्मदास 10 जून को अपनी डेढ़ माह की गर्भवती पत्नी सोमवर्ती का गर्भपात कराने न्यू भारत अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टर की लापरवाही से 13 जून को उसकी मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Bharat Hospital sealed in Amla, Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे