Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना के आज 121 नए मरीज, मुंबई के धारावी में और दो लोगों की मौत

By मनाली रस्तोगी | Published: April 14, 2020 01:08 PM2020-04-14T13:08:45+5:302020-04-14T13:08:45+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 121 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,455 हो गई है।

New 121 corona positive patients surfaced today in Maharashtra, total number of 2455 positive cases | Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना के आज 121 नए मरीज, मुंबई के धारावी में और दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,455 हो गई है।आज राज्य में 121 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

मुंबई: देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। यहां कोविड-19 (COVID-19) की रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार (14 अप्रैल) को ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, राज्य में आज 121 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,455 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 121 नए मामलों में 92 मुम्बई और 13 नवी मुम्बई, 10 ठाणे, पांच वसई-विरार (पालघर जिला) और एक रायगड का है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अभी तक 160 लोगों की जान जा चुकी है।

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत समेत छह नए मामले आज सामने आए  हैं। इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 55 हो गई है। धारावी में अभी तक सात लोगों की वायरस से संक्रमित होने के बाद जान जा चुकी है। आपको बता दें कि धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है। इसके अलावा यह सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका भी है, जिसकी वजह से यहां कोरोना वायरस काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 

यहां लगातार इस महामारी से हो रही मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार ने स्टेट रिज़र्व पुलिस फॉर्स (SRPF) को धारावी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए तैनात किया है। इसके अलावा मुंबई पुलिस ड्रोन के जरिए इस इलाके पर निगरानी रख रही है। धारावी में बैरिकेडिंग कर दी गई है और मुंबई पुलिस की मदद के लिए स्टेट रिज़र्व पुलिस फॉर्स को तैनात कर दिया गया है। साथ ही, अब यहां तेजी से स्क्रीनिंग भी की जा रही है। 

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कुल 2,455 संक्रमितों में से 1,540 अकेले मुंबई से हैं। पहले मुंबई में 4 अप्रैल तक मरने वाले मरीजों की संख्या महज 22 थी, लेकिन पिछले 9 दिनों में यह संख्या अब 100 तक पहुंच गई है।

Web Title: New 121 corona positive patients surfaced today in Maharashtra, total number of 2455 positive cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे