न तो ब्रिटिश और न ही मुगल भारत की लोकतांत्रिक विशेषता को कमतर कर सके: लोकसभाध्यक्ष

By भाषा | Published: February 10, 2020 07:22 AM2020-02-10T07:22:38+5:302020-02-10T07:22:38+5:30

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि भारत की संस्कृति, सभ्यता और आध्यात्मिक ज्ञान बहुत पुराना है।

Neither British nor Mughals could undermine the democratic feature of India: Lok Sabha Speaker | न तो ब्रिटिश और न ही मुगल भारत की लोकतांत्रिक विशेषता को कमतर कर सके: लोकसभाध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला। (फाइल फोटो)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि प्राचीन काल से ही भारत की लोकतांत्रिक जड़े मजबूत हैं और न तो ब्रिटिश और न ही मुगल शासक समाज के गणतंत्रवादी और लोकतांत्रिक विशेषता को कमतर कर पाए।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि भारत की संस्कृति, सभ्यता और आध्यात्मिक ज्ञान बहुत पुराना है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से लोग इस देवभूमि में मानवीय मूल्य और भाईचारा सीखने आते थे। लोकसभा अध्यक्ष ने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मीडिया के कामकाज में स्वतंत्रता और जवाबदेही को रेखांकित किया। 

Web Title: Neither British nor Mughals could undermine the democratic feature of India: Lok Sabha Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे