पड़ोसी भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और सीमा के उल्लंघन से डरते थे : राहुल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 10:46 IST2020-12-16T10:46:27+5:302020-12-16T10:46:27+5:30

Neighbors believed in Indian Prime Minister's iron and were afraid of border violations: Rahul | पड़ोसी भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और सीमा के उल्लंघन से डरते थे : राहुल

पड़ोसी भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और सीमा के उल्लंघन से डरते थे : राहुल

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कहा कि उस समय पड़ोसी देश भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और भारत की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे।

उल्लेखनीय है कि उस युद्ध के समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये उस समय की बात है जब पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे!’’

गौरतलब है कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी, जिसके फलस्वरूप एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neighbors believed in Indian Prime Minister's iron and were afraid of border violations: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे