NEET-UG 2024 Hearing: परीक्षा का पूरा रिजल्ट इस तारीख तक अपलोड करें, सुप्रीम कोर्ट का NTA को निर्देश

By आकाश चौरसिया | Updated: July 18, 2024 17:39 IST2024-07-18T16:14:17+5:302024-07-18T17:39:13+5:30

NEET-UG 2024 Hearing: परीक्षा का पूरा रिजल्ट इस तारीख तक अपलोड करें, इस बात के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आदेश दिया। साथ ही इसमें कोई भी देरी ना की जाए।

NEET-UG 2024 Upload the complete result of the exam by this date Supreme Court to NTA | NEET-UG 2024 Hearing: परीक्षा का पूरा रिजल्ट इस तारीख तक अपलोड करें, सुप्रीम कोर्ट का NTA को निर्देश

फाइल फोटो

NEET-UG 2024 Hearing:  नीट-यूजी पेपर लीक मामले पर देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एटीए से कहा कि आप पूरे नतीजे ऑनलाइन अपलोड करें और यही नहीं शनिवार दोपहर 12 बजे तक इसे वेबसाइट पर पूरी तरह से अपडेट कर दें। इसके साथ कहा की छात्रों की जानकारी सार्वजनिक न होने पाए। फिलहाल, नीट की सुनवाई 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि परिणाम शहर और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए। परीक्षा के नतीजे कल शाम 5 बजे तक अपलोड कर दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनटीए को निर्देश देते हैं कि वह एनईईटी-यूजी 24 परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रकाशित करें, जबकि यह सुनिश्चित किया जाए कि छात्रों की पहचान गुप्त रहे। वहीं, प्रधान पब्लिक प्रोसेक्यूटर ने केंद्रों के हिसाब से रिजल्ट प्रकाशित किए जाने पर आपत्ति जताई। 

सीजेआई ने कहा, "जो हो रहा है वह यह है कि पटना में लीक हुआ है और हजारीबाग में स्वीकार किया गया है। प्रश्नपत्र वितरित किए गए थे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि क्या यह उन केंद्रों तक ही सीमित था या व्यापक था। विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं क्योंकि उन्हें परिणाम का पता नहीं है। हम चाहते हैं कि छात्रों की पहचान छिपाई जाए लेकिन आइए केंद्रवार देखें कि अंक पैटर्न क्या था"।

Web Title: NEET-UG 2024 Upload the complete result of the exam by this date Supreme Court to NTA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे