NEET-UG 2024 results: कोचिंग सेंटर्स वाले शहरों का जलवा बरकरार, चौंकाने वाले परिणाम आए, सीकर, कोटा और कोट्टायम से बड़ी संख्या में छात्र चयनित

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 21, 2024 10:16 IST2024-07-21T10:14:57+5:302024-07-21T10:16:22+5:30

परिणामों पर गौर करने पर जो जानकारी सामने आती है वह किसी को भी चौंका सकती है। टैगोर पीजी कॉलेज केंद्र के 20% से अधिक उम्मीदवारों ने 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। 650 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 43 है। जबकि 600-649 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 30 है।

NEET-UG 2024 results large number of students selected from Sikar, Kota and Kottayam | NEET-UG 2024 results: कोचिंग सेंटर्स वाले शहरों का जलवा बरकरार, चौंकाने वाले परिणाम आए, सीकर, कोटा और कोट्टायम से बड़ी संख्या में छात्र चयनित

NEET-UG 2024 के परिणाम केंद्रवार परिणाम घोषित हो गए हैं

Highlights NEET-UG 2024 के परिणाम केंद्रवार परिणाम घोषित हो गए हैंकोचिंग हब वाले शहरों में बनाए गए सेंटरों से भारी संख्या में उम्मीदवार चयनित हुए हैंसीकर, कोटा और कोट्टायम से बड़ी संख्या में छात्र चयनित

NEET-UG 2024 results: NEET-UG 2024 के परिणाम केंद्रवार परिणाम घोषित हो गए हैं। सफल उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आने के बाद पता चलता है कि कोचिंग हब वाले शहरों में बनाए गए सेंटरों से भारी संख्या में उम्मीदवार चयनित हुए हैं। टैगोर पीजी कॉलेज, सीकर, राजस्थान, मॉडर्न स्कूल, कोटा, राजस्थान; चिन्मय विद्यालय, कोट्टायम, केरल; यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, राजकोट, गुजरात; और मॉडल स्कूल, रोहतक जैसे केंद्रों पर उम्मीदवारों के NEET-UG 2024 परिणाम तथाकथित 'कोचिंग फैक्ट्रियों' के प्रभाव को साबित भी करते हैं।

ऐसे समय में जब एनईईटी-यूजी 2024 को रद्द करने की मांग जोर-शोर से हो रही है तब  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा शनिवार को जारी किए गए केंद्र-वार परिणाम बताते हैं कि कोचिंग सेंटर वाले शहरों में स्थित केंद्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस समय "पेपर लीक" का मामला भी सुर्खियों में है। राजस्थान के सीकर के केंद्रों से 2,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 720 में से 650 से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं केरल के  कोट्टायम में भी बड़ी संख्या में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र रहे। कोटा का जलवा भी कायम है।

परिणामों पर गौर करने पर जो जानकारी सामने आती है वह किसी को भी चौंका सकती है। टैगोर पीजी कॉलेज केंद्र के 20% से अधिक उम्मीदवारों ने 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। 650 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 43 है। जबकि  600-649 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 30 है।  रोहतक के केंद्र में परीक्षा देने वालों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहतक के मॉडल स्कूल केंद्र के 734 उम्मीदवारों में से एक ने 700 अंक प्राप्त किए और 14 अन्य ने 650 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 600-649 की मार्क रेंज में 30 छात्र हैं।

एनईईटी-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई आईआईटी-मद्रास की रिपोर्ट से पता चला है कि शीर्ष रैंक धारकों (शीर्ष 1,000) के शहर-वार प्रसार के मामले में कोट्टायम राजस्थान में सीकर और कोटा के बाद देश में तीसरे स्थान पर है। 

सीकर में 2023 में परीक्षा देने वाले शीर्ष 1000 में 27 छात्र थे। इस वर्ष ये संख्या बढ़कर 55 हो गई। इसी तरह कोटा के शीर्ष रैंक धारक 13 से बढ़कर 35 हो गए। कोट्टायम, जहां पहले शीर्ष 1000 में 14 रैंक धारक थे, अब 25 हो गए हैं। कोट्टायम के विद्यानंद विद्याभवन, जूनियर बेसिलियोस इंग्लिश मीडियम स्कूल और चिन्मय विद्यालय के क्रमशः 8.2%, 11% और 10.4% उम्मीदवारों ने NEET-UG 2024 में 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
 

Web Title: NEET-UG 2024 results large number of students selected from Sikar, Kota and Kottayam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे