NEET PG Exam 2022: नीट पीजी की परीक्षा हो सकती है स्थगित, IMA ने पत्र लिख कर स्वास्थ्य मंत्री से एग्जाम के तारीख को बदलने की अपील की

By आजाद खान | Published: May 12, 2022 09:33 AM2022-05-12T09:33:34+5:302022-05-12T10:33:45+5:30

NEET PG Exam 2022: आपको बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर इसके तारीखों को बदलने की अपील की है।

NEET PG Exam 2022 may be postponed IMA wrote a letter appealed to Health Minister to change date of the exam priyanka gandhi | NEET PG Exam 2022: नीट पीजी की परीक्षा हो सकती है स्थगित, IMA ने पत्र लिख कर स्वास्थ्य मंत्री से एग्जाम के तारीख को बदलने की अपील की

NEET PG Exam 2022: नीट पीजी की परीक्षा हो सकती है स्थगित, IMA ने पत्र लिख कर स्वास्थ्य मंत्री से एग्जाम के तारीख को बदलने की अपील की

Highlightsनीट पीजी की परीक्षा (NEET PG Exam 2022) के स्थगित होने के आसार नजर आ रहे हैं। परीक्षा को स्थगित करने के लिए IMA ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर अपील की है। इसकी तारीख को बदलने की मांग छात्रों द्वारा लंबे समय से उठ रही थी।

NEET PG Exam 2022: बहुत दिनों से छात्रों द्वारा नीट पीजी की परीक्षा (NEET PG Exam 2022) के तारीखों में बदलाव की मांग हो रही है, ऐसे में यह कहा जा रहा है कि ही नीट पीजी की परीक्षा की तिथि को जल्द ही बदला जा सकता हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 21 मई 2022 को होने वाली है। दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर इसके तारीखों को बदलने की बात कही है। ऐसे में यह अटकले लगाई जा रही है कि इस पर जल्द ही कोई नहीं अपडेट आ सकती है। 

IMA ने पत्र में क्या कहा

IMA ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखते हुए यह कहा कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 30 अप्रैल को प्रोविजनल स्ट्रे वैकेंसी को 'null and void' घोषित कर दिया था। इस प्रोविजनल स्ट्रे वैकेंसी के परिणाम 2 मई, 2022 को जारी किए गए थे। IMA ने यही कारण बताते हुए यह कहा है कि इसलिए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिए जाने की अपील की जा रही है। आपको बता दें कि कई दिनों से छात्र भी यही मांग कर रहे थे जिसको भी ध्यान में रखते हुए IMA द्वारा यह अपील की गई है। 

इससे पहले ने सुप्रीम कोर्ट में भी इसको लेकर दायर की थी याचिका

इससे पहले नीट परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंप कर आगामी नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध भी किया। गौरतलब है कि मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने इसी महीने में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया था और कहा था कि परीक्षा नीट पीजी 2021 के काउंसलिंग के दौरान पड़ रही है, इसलिए ऐसा किया जाए। ज्ञापन में कहा गया था, ‘‘हम 15,000 अभ्यर्थी नीट पीजी के उन ज्यादातर अभ्यर्थियों की ओर से लिख रहे हैं जो फिलहाल चल रही 2021 की काउंसलिंग और 21 मई को प्रस्तावित नीट पीजी परीक्षा 2022 के कारण परेशान हो रहे हैं। इन अभ्यर्थियों की इस तकलीफ से आपको वाकिफ कराना चाहते हैं।’’ 

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर परीक्षा को आगे टालने की बात कही थी

इसको लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया था और परीक्षा को आगे टालने की बात कही थी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, ”मनसुख मंडाविया जी, NEET PG 2021 की काउंसलिंग में हुई देरी के चलते NEET PG 2022 के अभ्यर्थी परीक्षा को कुछ हफ्तों के लिए टालने की एकदम जायज मांग आपके सामने रख रहे हैं। कृपया परीक्षा को कुछ हफ्तों के लिए टालने का कदम उठाकर इन युवाओं को मानसिक तनाव से राहत दीजिए।”

Web Title: NEET PG Exam 2022 may be postponed IMA wrote a letter appealed to Health Minister to change date of the exam priyanka gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे