NEET Paper Leak Case: महाराष्ट्र कोर्ट ने पेपर लीक मामला CBI को सौंपा, आरोपियों को हिरासत में भेजने की दी अनुमति
By आकाश चौरसिया | Updated: July 1, 2024 13:57 IST2024-07-01T13:43:39+5:302024-07-01T13:57:13+5:30
NEET Paper Leak Case: महाराष्ट्र की कोर्ट ने नीट पेपर लीक केस को सीबीआई सौंपने की अनुमति दे दी है और आरोपियों को कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है।

फाइल फोटो
NEET Paper Leak Case:महाराष्ट्र की लातूर स्थित कोर्ट ने नीट पेपर लीक केस को सीबीआई सौंपने की अनुमति दे दी है और आरोपियों को कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपियों को हिरासत में भेजने की इजाजत भी दी।
इस बीच नीट-यूजी 2024 रिटेस्ट की हुई परीक्षा से जुड़े परिणामों को नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने जारी किए हैं। हालांकि, इस परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स में से सिर्फ 52 फीसदी छात्रों ने एग्जाम दिया था। वहीं, बीते रविवार को एनटीए ने इस परीक्षा से जुड़ी उत्तर-कुंजी जारी किया था।
हालांकि, हुआ ये था कि 6 परीक्षा केंद्रों में कुछ अभ्यर्थियों के मार्क उनको मिले कम समय के कारण ग्रेस मार्क देकर बढ़ाए गए थे। इसके अलावा कुल 67 कैंडिडेट्स के 720 में से 720 अंक देने से भी एनटीए पर शक गहरा गया था और इसके चलते यह मामला पूरी तरह से एनटीए के इर्द-गिर्द घूम रहा था।
Latur, Maharashtra: The court approves the transfer of NEET paper leak case to CBI and allowed to take the accused into custody pic.twitter.com/PF2GUlidPF
— IANS (@ians_india) July 1, 2024
देश में मई में हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) परीक्षा में धांधली के मामले कई राज्यों से लगातार सामने आ रहे हैं। पेपर लीक मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने गुजरात से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह नई गिरफ्तारी गोधरा में हुई जहां के एक निजी स्कूल के मालिक को पकड़ा गया।
पंचमहल जिले में गोधरा के निकट स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।पटेल की गिरफ्तारी के साथ ही राज्य में अब तक इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 6 हो गई है। इनमें से 5 को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया। पटेल के जय जलाराम स्कूल भी उन निर्धारित परीक्षा केंद्रों में से एक था जहां 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी।