राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की करीब 79 लाख खुराकें उपलब्ध : केंद्र

By भाषा | Updated: May 1, 2021 17:06 IST2021-05-01T17:06:53+5:302021-05-01T17:06:53+5:30

Nearly 79 lakh doses of Kovid-19 vaccine available with states and UTs: Center | राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की करीब 79 लाख खुराकें उपलब्ध : केंद्र

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की करीब 79 लाख खुराकें उपलब्ध : केंद्र

नयी दिल्ली, एक मई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 79 लाख से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें करीब 17 लाख खुराकों की आपूर्ति की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शनिवार सुबह आठ बजे तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक केंद्र ने अब तक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को करीब 16.37 करोड़ टीकों की खुराकें नि:शुल्क उपलब्ध कराई हैं। इनमें से कुल उपयोग, बर्बाद हुई खुराकें मिलाकर, 15,58,48,782 खुराकें हैं।

मंत्रालय ने कहा, “79,13,518 कोविड-19 टीके की खुराकें अब भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास लगाने के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा अगले तीन दिनों में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को 17,31,110 खुराकें और उपलब्ध होंगी।”

मंत्रालय ने यह भी कहा कि केंद्र ने मई के पहले पखवाड़े में कोविशील्ड की 17,50,620 खुराकें और कोवैक्सीन की 5,76,890 खुराकें आवंटित की थी।

इसने बताया कि इसी अवधि में दिल्ली को कोविशील्ड की 3,73,760 खुराकें और कोवैक्सीन की 1,23,170 खुराकें आवंटित की गई।

वहीं, छत्तीसगढ़ को कोविशील्ड की 6,47,300 खुराकें और कोवैक्सीन की 2,13,300 खुराकें आवंटित की गई। बंगाल को कोविशील्ड की 9,95,300 खुराकें और कोवैक्सीन की 3,27,980 खुराकें आवंटित की गई।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश को कोविशील्ड की 13,49,850 खुराकें और कोवैक्सीन की 4,11,870 खुराकें आवंटित की गई और राजस्थान में कोविशील्ड की 12,92,460 और कोवैक्सीन की 4,42,390 खुराकें दी गईं।

केरल को कोविशील्ड की 6,84,070 और कोवैक्सीन की 2,25,430 खुराकें दी गईं। पंजाब को कोविशील्ड की 4,63,710 और कोवैक्सीन की 1,52,810 खुराकें दी गईं। गुजरात को कोविशील्ड की 12,48,700 और कोवैक्सीन की 4,11,490 खुराकें आवंटित की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 79 lakh doses of Kovid-19 vaccine available with states and UTs: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे