महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के करीब 3,200 मामले आए : राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 17:26 IST2021-05-27T17:26:04+5:302021-05-27T17:26:04+5:30

Nearly 3,200 cases of black fungus occurred in Maharashtra: state government told high court | महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के करीब 3,200 मामले आए : राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया

महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के करीब 3,200 मामले आए : राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया

मुंबई, 27 मई महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि राज्य में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस के करीब 3200 मामले आए हैं जिसे ब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है।

यह कोविड-19 के मरीजों में गंभीर संक्रमण के रूप में उभरा है।

राज्य सरकार का पक्ष रखते हुए एडवोकेट जनरल आशुतोष कुम्भकोणी ने बताया कि महाराष्ट्र को रोजाना इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल इंजेक्शन की 14 हजार खुराक की जरूरत है जबकि इस समय रोजाना चार से पांच हजार इंजेक्शन ही मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल दवा और इंजेक्शन के ‘बहुत कम’ निर्माता हैं और इसलिए पूरे देश में इनकी कमी है।

कुम्भकोणी ने अदालत को बताया, ‘‘अब तक राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस के 3,200 मामले आए हैं। म्यूकोरमाइकोसिस को अधिसूचित बीमारी घोषित किया गया है इसलिए अस्पतालों को इसके मरीजों की जानकारी सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को देनी होती है। ऐसे में राज्य स्तर पर हमारे पास मरीजों का पूर्ण आंकड़ा है।’’

न्यायमूर्ति अमजद सयैद और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की पीठ को राज्य सरकार ने बताया कि 26 मई तक मुंबई में म्यूकोरमाइकोसिस के 355 मामले आए थे।

पीठ कोविड-19 महामारी से जुड़े मामलों के बेहतर प्रबंधन के लिए दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

कुम्भकोणी और बृह्नममुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के वकील अनिल सखरे ने अदालत को सूचित किया कि वे ऐसे मामलों को दर्ज कर रहे हैं।

राज्य सरकार ने बताया कि उसने ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है जिसपर म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों और इसके इलाज के लिए उपलब्ध दवाओं की जानकारी दी जा रही।

कुम्भकोणी ने बताया कि राज्य ने हफ्फकिन फार्मा के साथ दवा निर्माण के लिए करार किया है ताकि महाराष्ट्र की जरूरत को पूरा किया जा सके।

उन्होंने अदालत को बताया,‘‘ महाराष्ट्र ने म्यूकोरमाइकोसिस रोधी इंजेक्शन का निर्माण शुरू कर दिया है। उत्पादन होने में 20 दिन का समय लगता हैं। हमने इसके लिए बुधवार को कच्चे माल की खरीद पूरी कर ली है। छह जून तक राज्य में मांग और आपूर्ति की बेहतर स्थिति होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 3,200 cases of black fungus occurred in Maharashtra: state government told high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे