एनडीआरएफ का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अकाउंट हैक हुआ था

By विशाल कुमार | Published: January 23, 2022 11:51 AM2022-01-23T11:51:40+5:302022-01-23T11:55:18+5:30

एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और उसमें पहले से ही जारी संदेश दिख नहीं रखे थे, लेकिन आधिकारिक ‘डिस्प्ले’ तस्वीर और संघीय बल संबंधी जानकारी दिखाई दे रही थी।

ndrf twitter account hack pm narendra modi ib ministry | एनडीआरएफ का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अकाउंट हैक हुआ था

एनडीआरएफ का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अकाउंट हैक हुआ था

Highlightsतकनीकी विशेषज्ञ इस मामले को देख रहे हैं और हैंडल को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।संघीय आकस्मिक बल के रूप में एनडीआरएफ का 2006 में गठन किया गया था।पिछले साल दिसंबर में कुछ घंटों के लिए नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार देर रात संभावित हैकिंग हमले का शिकार बना।  अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ इस मामले को देख रहे हैं और हैंडल को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।

एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और उसमें पहले से ही जारी संदेश दिख नहीं रखे थे, लेकिन आधिकारिक ‘डिस्प्ले’ तस्वीर और संघीय बल संबंधी जानकारी दिखाई दे रही थी।

प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए एक संघीय आकस्मिक बल के रूप में एनडीआरएफ का 2006 में गठन किया गया था और उसने 19 जनवरी को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया था।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में कुछ घंटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और इस दौरान उससे एक स्कैम लिंक शेयर हुआ था जो बिटकॉइन को मंजूरी देने का वादा कर रहा था। बाद में जनवरी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।

 इससे पहले सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल एप से जुड़े ट्विटर अकाउंट को किसी अज्ञात समूह ने हैक कर लिया था।

Web Title: ndrf twitter account hack pm narendra modi ib ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे