राजग सरकार पुडुचेरी का पृथक राज्य का दर्जा खत्म कर देगीः वी नारायणसामी

By भाषा | Updated: December 28, 2020 19:39 IST2020-12-28T19:39:39+5:302020-12-28T19:39:39+5:30

NDA government will end Puducherry's separate statehood: V Narayanasamy | राजग सरकार पुडुचेरी का पृथक राज्य का दर्जा खत्म कर देगीः वी नारायणसामी

राजग सरकार पुडुचेरी का पृथक राज्य का दर्जा खत्म कर देगीः वी नारायणसामी

पुडुचेरी, 28 दिसंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को दावा किया कि केंद्र सरकार पुडुचेरी के पृथक दर्जे को समाप्त कर देगी और इसे पड़ोसी राज्यों के साथ मिला देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता खामोश नहीं बैठे रहेंगे और राज्य के पृथक दर्जे की रक्षा करने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर देंगे।

नारायणसामी ने कहा कि केंद्र पहले ही जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को कम करके उसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल चुका है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत गठबंधन ही विजयी हो।

उन्होंने कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नजरें पुडुचेरी की तरफ कर ली हैं और वह पुडुचेरी के पृथक राज्य के दर्जे को खत्म कर देंगे और इसे पड़ोसी राज्यों से मिला देंगे। "

उन्होंने कहा कि पुडुचेरी को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में अलग राज्य से वंचित होने की स्थिति का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों को इसे लेकर सतर्क रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, " हम मूक दर्शक नहीं बने रहेंगे और पुडुचेरी की पृथक राज्य की रक्षा के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर कर देंगे।"

नारायणसामी ने प्रधानमंत्री के उस हालिया बयान पर भी पलटवार किया जिसमें मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पुडुचेरी में नगर निकाय के चुनाव न करा कर उन्हें लोकतंत्र पर उपदेश दे रही है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव कराने में देरी के लिए उपराज्यपाल किरण बेदी जिम्मेदार हैं और नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के लिए प्रधानमंत्री कांग्रेस को दोषी ठहरा रहे हैं जो अवांछित और अस्वीकार्य है।

उन्होंने चुनाव कराने में देरी के लिए कौन जिम्मेदार है, इस पर प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDA government will end Puducherry's separate statehood: V Narayanasamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे