एनडीए व नौसेना अकादमी परीक्षा के परिणाम घोषित

By भाषा | Updated: March 6, 2021 18:08 IST2021-03-06T18:08:54+5:302021-03-06T18:08:54+5:30

NDA and Naval Academy exam results declared | एनडीए व नौसेना अकादमी परीक्षा के परिणाम घोषित

एनडीए व नौसेना अकादमी परीक्षा के परिणाम घोषित

नयी दिल्ली, छह मार्च संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनएई) के अंतिम परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। इन परीक्षाओं में 533 उम्मीदवार सफल रहे।

यूपीएससी ने कहा कि 533 उम्मीदवारों की सूची मेधा क्रम में जारी की गयी है। ये नतीजे छह सितंबर, 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किये गए हैं।

आयोग ने एक बयान में कहा है कि एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना प्रकोष्ठों में 145वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 107वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित की गयी थीं।

बयान के अनुसार छात्र इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तिथि के बारे में विस्तृत विवरण रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों से ले सकते हैं।

यूपीएससी ने कहा कि सूची तैयार करने में मेडिकल परीक्षण के नतीजों पर गौर नहीं किया गया है।

ये परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के प्राप्तांक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDA and Naval Academy exam results declared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे