रेप पीड़िता को मिली 'उन्नाव जैसे परिणाम' भुगतने की धमकी, महिला आयोग ने यूपी पुलिस को सुरक्षा देने के लिए कहा

By भाषा | Published: December 13, 2019 05:32 AM2019-12-13T05:32:51+5:302019-12-13T05:32:51+5:30

बलात्कार पीड़िता धमकीः आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस बारे में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उचित कदम उठाने के लिए कहा है।

NCW Seeks Protection for Rape Survivor Threatened with Worse Consequences than Unnao Victim | रेप पीड़िता को मिली 'उन्नाव जैसे परिणाम' भुगतने की धमकी, महिला आयोग ने यूपी पुलिस को सुरक्षा देने के लिए कहा

Demo Pic

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा देने के लिए कहा है, जिसे अदालत में गवाही देने पर उन्नाव पीड़िता से भी भयानक परिणाम की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उसके घर के बाहर एक पर्चा चिपकाकर धमकी दी गई है कि अगर उसने अदालत में गवाही दी तो उसे “उन्नाव से भी भयानक” नतीजे भुगतने होंगे।

मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि इस मामले की तेजी से जांच होनी चाहिए। धमकी देने वाले पर्चे में उन्नाव की घटना का जिक्र किया गया, जिसमें इस महीने अदालत जाने के दौरान बलात्कार पीड़िता को कथित रूप से पांच लोगों ने जला दिया था।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस बारे में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उचित कदम उठाने के लिए कहा है। शर्मा ने कहा कि मामले की जांच जल्द पूरी हो और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और पीड़िता तथा उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए। 

Web Title: NCW Seeks Protection for Rape Survivor Threatened with Worse Consequences than Unnao Victim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे