एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ

By भाषा | Updated: November 18, 2020 22:24 IST2020-11-18T22:24:32+5:302020-11-18T22:24:32+5:30

NCR's air quality improved | एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ

एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ

नोएडा (उप्र), 18नवंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की आबोहवा में कई दिनों बाद बुधवार को सुधार हुआ।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऐप समीर के अनुसार बुधवार को शाम चार बजे औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 236, नोएडा में 207, ग्रेटर नोएडा में 228, फरीदाबाद में 172 और गुरुग्राम में 141 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन बारिश के साथ तेज हवा चली, जिसकी वजह से एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार आया है।

उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCR's air quality improved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे