PMLA मामलाः NCP नेता प्रफुल्ल पटेल आज ईडी के सामने नहीं होंगे पेश, ये बताई वजह

By रामदीप मिश्रा | Published: June 6, 2019 08:32 AM2019-06-06T08:32:16+5:302019-06-06T08:32:40+5:30

फुल्ल पटेल आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण मैंने प्रवर्तन निदेशालय से एक और तारीख के लिए अनुरोध किया है।

NCP leader Praful Patel to not appear before ed today in connection with airline seat allotment scam | PMLA मामलाः NCP नेता प्रफुल्ल पटेल आज ईडी के सामने नहीं होंगे पेश, ये बताई वजह

File Photo

पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को नुकसान से संबंधित धन शोधन जांच के सिलसिले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। वहीं, उन्होंने ईडी से दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया है। यह मामला करोड़ों रुपयों के कथित उड्डयन घोटाले से संबंधित है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रफुल्ल पटेल आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण मैंने प्रवर्तन निदेशालय से एक और तारीख के लिए अनुरोध किया है।



बता दें कि ईडी द्वारा एक अदालत के समक्ष दायर हालिया आरोपपत्र में पटेल (62) का नाम कथित लॉबिस्ट दीपक तलवार के जानकार के रूप में शामिल किया गया है। वर्ष 2004 से 2011 के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रभारी रहे राकांपा नेता का नाम इस मामले में आरोपी के रूप में शामिल नहीं है। 

बताया जा रहा है कि ईडी सरकारी विमानन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन और उड्डयन मंत्रालय के कई लोगों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। वहीं, कहा जा रहा है कि ईडी पटेल से तलवार द्वारा दिये गये बयानों और किये गये खुलासों के बारे में पूछताछ की जा सकती है। 

राज्यसभा सदस्य पटेल का बयान धन शोधन रोकथाम कानून के तहत भी दर्ज किया जाएगा। ईडी ने हाल में इस मामले में आरोपपत्र दायर करके तलवार को नामजद किया था और दावा किया था कि वह पटेल के नियमित संपर्क में था। ईडी ने तलवार को दुबई से यहां लाने के बाद गिरफ्तार किया था।

Web Title: NCP leader Praful Patel to not appear before ed today in connection with airline seat allotment scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे