महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव परिणाम पर शरद पवार को आश्चर्य नहीं, बताया कल करेंगे दिल्ली का दौरा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 11, 2022 10:40 AM2022-06-11T10:40:59+5:302022-06-11T10:42:33+5:30

भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में छह में से तीन सीटें जीतने पर पवार ने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे जिससे सारा फर्क पड़ा। लेकिन इससे सरकार (महा विकास अघाड़ी) की स्थिरता प्रभावित नहीं होगी।

NCP chief Sharad Pawar on Rajya Sabha Polls result doesn't surprise me | महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव परिणाम पर शरद पवार को आश्चर्य नहीं, बताया कल करेंगे दिल्ली का दौरा

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव परिणाम पर शरद पवार को आश्चर्य नहीं, बताया कल करेंगे दिल्ली का दौरा

Highlightsशरद पवार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई है।उन्होंने ये भी कहा कि कल मैं दिल्ली का दौरा कर रहा हूं, उसी पर चर्चा करूंगा।

पुणे: राज्यसभा चुनाव पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि परिणाम मुझे आश्चर्य नहीं करता। कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटा के अनुसार वोट दिया गया है, सिवाय (एनसीपी के) प्रफुल पटेल को जिन्हें अतिरिक्त वोट मिला है- वह वोट एमवीए से नहीं है, यह दूसरी तरफ से है। वहीं, भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में छह में से तीन सीटें जीतने पर पवार ने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे जिससे सारा फर्क पड़ा। लेकिन इससे सरकार (महा विकास अघाड़ी) की स्थिरता प्रभावित नहीं होगी।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई है। कल मैं दिल्ली का दौरा कर रहा हूं, उसी पर चर्चा करूंगा। बताते चलें कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने शनिवार को राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन को झटका देते हुए राज्यसभा की छह में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की। इस बीच एमवीए ने मतगणना में आठ घंटे की देरी पर सवाल उठाए।

निर्वाचन आयोग की ओर से विजयी घोषित उम्मीदवारों में भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और धनंजय महादिक, शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं।

आयोग के मुताबिक, कुल 284 वैध मतों में से गोयल को 48, बोंडे को 48, महादिक को 41.56, राउत को 41, प्रतापगढ़ी को 44 और पटेल को 43 वोट मिले। मुकाबला छठी सीट के लिए था, जिस पर भाजपा ने पूर्व सांसद धनंजय महादिक को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि संजय पंवार शिवसेना के प्रत्याशी थे। दोनों पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर से ताल्लुक रखते हैं। छठी सीट पर पवार को महादिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

Web Title: NCP chief Sharad Pawar on Rajya Sabha Polls result doesn't surprise me

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे