एनसीबी ने दीपिका के प्रबंधक करिश्मा को समन किया, उनका कोई पता नहीं

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:24 IST2020-11-02T20:24:45+5:302020-11-02T20:24:45+5:30

NCB summons Deepika's manager Karishma, she doesn't know | एनसीबी ने दीपिका के प्रबंधक करिश्मा को समन किया, उनका कोई पता नहीं

एनसीबी ने दीपिका के प्रबंधक करिश्मा को समन किया, उनका कोई पता नहीं

मुंबई, दो नवम्बर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए समन किया गया है लेकिन वह ‘‘लापता’’ हैं। यह जानकारी सोमवार को पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश के आवास पर अक्टूबर के अंत में छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी ने 1.7 ग्राम हशीश जब्त किया जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया था।

उसके बाद से मादक पदार्थ कानून प्रवर्तन एजेंसी ने उन्हें कई बार समन किया कि वह जांच में शामिल हों और अपना बयान दर्ज कराएं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रकाश ने समन का जवाब नहीं दिया और वह ‘‘लापता’’ हैं।

सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा सीबीडी तेल के दो बोतल, भांग का एक उत्पाद भी उनके आवास पर पाया गया था।

प्रकाश ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया है।

मादक पदार्थ के तस्करों और बॉलीवुड हस्तियों के बीच कथित गठजोड़ की जांच कर रहे एनसीबी ने प्रकाश के आवास से नशीले पदार्थ जब्त करने के बाद 28 अक्टूबर को उन्हें समन किया था।

इससे पहले पादुकोण और प्रकाश पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि एक तस्कर से पूछताछ के दौरान प्रकाश का नाम सामने आया था।

Web Title: NCB summons Deepika's manager Karishma, she doesn't know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे