वानखेड़े पर एनसीबी की रिपोर्ट में दावा- 17 लाख की घड़ी खरीदी, 5 साल में 6 निजी विदेश यात्राएं, खर्चों को कम कर के दिखाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 19, 2023 01:25 PM2023-05-19T13:25:14+5:302023-05-19T13:27:38+5:30

वानखेड़े की विदेश यात्राओं के बारे में एनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े और उनके दोस्त विरल जमालुद्दीन जुलाई 2021 में अपने परिवारों और घरेलू कामगारों के साथ मालदीव के ताज एक्सोटिका में रुके थे और खर्च का भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया। वानखेड़े ने यह रकम 7.5 लाख रुपये बताई थी।

NCB report on Sameer Wankhede Wankhede claims bought a watch worth 17 lakhs 6 private foreign trips in 5 year | वानखेड़े पर एनसीबी की रिपोर्ट में दावा- 17 लाख की घड़ी खरीदी, 5 साल में 6 निजी विदेश यात्राएं, खर्चों को कम कर के दिखाया

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े

Highlightsसमीर वानखेड़े ने पांच वर्षों में कई विदेश यात्राएं की17 लाख चालीस हजार की रोलेक्स घड़ी खरीदीएनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया- समीर वानखेड़े द्वारा विदेश में निजी यात्राओं के खर्चों को कम करके दिखाया गया

नई दिल्ली: आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में सीबीआई जांच का सामना कर रहे मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई क्षेत्र के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े ने पांच वर्षों में , 2017 और 2021 के बीच  अपने परिवार के साथ यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका में छह निजी विदेश यात्राएं की थीं। 

ये विदेश यात्राएं 55 दिनों तक चलीं, जिसमें 8.75 लाख रुपये का घोषित खर्च शामिल था। समीर वानखेड़े ने इसे रिपोर्ट में हवाई यात्रा का किराया बताया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि लंदन की 19 दिनों की यात्रा के लिए वानखेड़े ने खर्च के रूप में 1 लाख रुपये का दावा किया था। इस मामले में समीर वानखेड़े ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मेरे रिश्तेदार यूरोप में रहते हैं और मैं इन यात्राओं के दौरान पांच सितारा होटलों में नहीं रुकता था, इसलिए कोई बड़ा खर्च नहीं था।

बता दें कि एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाने से बचाने के लिए 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप है। आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी भी की थी। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने जबरन वसूली और गहरी साजिश का आरोप लगाया है। 

वानखेड़े की विदेश यात्राओं के बारे में एनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े और उनके दोस्त विरल जमालुद्दीन जुलाई 2021 में अपने परिवारों और घरेलू कामगारों के साथ मालदीव के ताज एक्सोटिका में रुके थे और खर्च का भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया। वानखेड़े ने यह रकम 7.5 लाख रुपये बताई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में जबरन वसूली के आरोपों के बाद एसआईटी द्वारा वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू करने के बाद, होटल के खर्च का भुगतान 18 दिसंबर, 2021 को उनके दोस्त जमालुद्दीन के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया था।

रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है, "समीर वानखेड़े द्वारा विदेश में इन घोषित निजी यात्राओं के खर्चों को स्पष्ट रूप से कम करके दिखाया गया है। इन सभी यात्राओं में, उनके द्वारा घोषित यात्रा, आवास, बोर्डिंग, वीजा और विविध व्यय के लिए खर्च 1 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच था, जो स्पष्ट रूप से गलत घोषणा या अंडर-रिपोर्टिंग है।"

एसआईटी की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वानखेड़े ने अपने दोस्त विरल से क्रेडिट पर 17,40,000 रुपये में एक रोलेक्स गोल्ड घड़ी खरीदी थी जिसकी खुदरा कीमत 22,05,000 रुपये थी। सतर्कता जांच पैनल को एक ही घड़ी के लिए कई चालान या उद्धरण मिले। महंगी घड़ी के बारे में वानखेड़े ने एसआईटी को कहा था कि उनकी पत्नी ने ये उपहार में दिया था जिसके लिए उसने किश्तों में पैसे चुकाए।

Web Title: NCB report on Sameer Wankhede Wankhede claims bought a watch worth 17 lakhs 6 private foreign trips in 5 year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे