एनसीबी ने नार्थ गोवा के नाईट क्लबों पर मारा छापा, पांच गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 13, 2021 15:50 IST2021-03-13T15:50:47+5:302021-03-13T15:50:47+5:30

एनसीबी ने नार्थ गोवा के नाईट क्लबों पर मारा छापा, पांच गिरफ्तार
पणजी, 13 मार्च स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने नार्थ गोवा जिले के तीन नाईट क्लबों पर छापेमारी की और मादक पदार्थ रखने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एनसीबी और अपराध शाखा के दलों ने शुक्रवार रात को ओजरेंट के वागातोर स्थित तीन नाईट क्लबों पर छापा मारा।
अधिकारी ने कहा कि इस कार्रवाई में स्वीडन के एक नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान एलएसडी, मेफेड्रोन, हेरोइन और मारिजुआना, एमडीएमए की गोलियां तथा हशीश जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।