एनसीबी ने मुंबई में बेकरी पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त किये

By भाषा | Published: June 13, 2021 05:31 PM2021-06-13T17:31:12+5:302021-06-13T17:31:12+5:30

NCB raids bakery in Mumbai and seizes narcotics | एनसीबी ने मुंबई में बेकरी पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त किये

एनसीबी ने मुंबई में बेकरी पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त किये

मुंबई, 13 जून स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उपनगरीय मलाड में एक बेकरी से मारिजुआना और 830 ग्राम 'वीड केक' जब्त कर इस संबंध में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के अनुसार भारत में यह पहला मामला है, जब बेकिंग केक में 'एडिबल वीड' का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को बेकरी पर छापेमारी के दौरान 830 ग्राम वजन के 'ब्राउनी वीड केक', 'एडिबल पॉट केक' और 'वीड पॉट ब्राउनी' और 35 ग्राम मारिजुआना जब्त किया गया।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी ने बांद्रा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मादक पदार्थ का संदिग्ध आपूर्तिकर्ता जगत चौरसिया भी शामिल है। उसके पास से 125 ग्राम मारिजुआना बरामद हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB raids bakery in Mumbai and seizes narcotics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे