एनसीबी अधिकारी वानखेड़े ने मुंबई पुलिस प्रमुख से मुलाकात की
By भाषा | Updated: November 17, 2021 00:37 IST2021-11-17T00:37:42+5:302021-11-17T00:37:42+5:30

एनसीबी अधिकारी वानखेड़े ने मुंबई पुलिस प्रमुख से मुलाकात की
मुंबई, 16 नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने मंगलवार शाम मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मुलाकात की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कई आरोपों का सामना कर रहे वानखेड़े और नागराले के बीच यह मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह एक नियमित बैठक थी। वरिष्ठ अधिकारियों के बीच इस तरह की बैठकें नियमित तौर पर होती रहती हैं।’’
मुंबई पुलिस की एक विशेष जांच टीम एनीसीबी के कुछ अधिकारियों द्वारा क्रूज पर मादक पदार्थ के मामले में जबरन वसूली के आरोपों की जांच कर रही है, जिसमें बॉलीवुड के सुपस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन आरोपियों में से एक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।